News TOP STORIES अन्तर्राष्ट्रीय नयी दिल्ली राष्ट्रीय

OIC के बयान को भारत ने किया खारिज, कहा- पैगंबर विवाद में संगठन की टिप्पणी ‘अवांछित’ तथा ‘संकीर्ण’


नई दिल्ली, । पैगंबर पर कथित आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर ऑर्गेनाइजेशन ऑफ इस्लामिक को-ओपरेशन (OIC) के बयान की भारत ने कड़ी निंदा की है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने इस मामले में ओआईसी के सचिवालय के बयानों पर दो टूक कहा कि उसका एजेंडा विभाजनकारी है। भारत ने पाकिस्तान के बयान को बेतुका बताते हुए उसे अपने घर में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर ध्यान देने की नसीहत दी है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा, ‘भारत सरकार OIC सचिवालय की अनुचित और संकीर्ण सोच वाले कमेंट्स को खारिज करती है।’ उन्होंने यह भी कहा कि भारत सभी धर्मों का सम्मान करता है।

 

दरअसल भाजपा के दो नेताओं द्वारा पैगंबर मोहम्मद को लेकर दिए गए विवादित बयान पर OIC ने आपत्ति जताई थी और देश की निंदा की थी। बता दें कि मीडिया चैनल पर पैगंबर मोहम्मद के लिए विवादित बयान देने वाले पार्टी के दो नेताओं के खिलाफ भाजपा ने सख्त कार्रवाई पहले ही कर दिया।

पाकिस्तान में भारतीय चार्ज द अफेयर्स तलब

पाकिस्तान ने सोमवार को बताया कि इसने भारतीय चार्ज द अफेयर्स (Indian charge D Affairs) को समन किया है ताकि पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ बयान देने वाले दो भाजपा नेताओं के प्रति अपना विरोध दर्ज कराए। भारतीय राजनयिक को कहा गया कि ये टिप्पणियां पूरी तरह से अस्वीकार्य हैं और इससे केवल पाकिस्तान की जनता को गहरा आघात नहीं लगा बल्कि दुनिया भर के मुस्लिमों कोचोट पहुंची है। यह बयान विदेश कार्यालय (FO) की ओर से दी गई है।