Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

ओणम के मौके पर पारंपरिक तरीके से झूला झूलते नजर आए पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर


  • केरल में ओणम (Onam Celebration) त्योहार के खास मौके पर पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर (Former Union Minister and senior Congress leader Shashi Tharoor) ने झूला झूलते हुए आपना एक वीडियो पोस्ट किया. लाल कुर्ते में पारंपरिक झूला का आनंद लेते हुए थरूर लिखते हैं, ‘ओणम में झूला-झूलने की परंपरा है. आमतौर पर लड़कियां झूले का आनंद लेती है. मुझे भी इस बार कुछ लोगों ने झूले पर बैठने के लिए मनाया. आप सबको ओणम की शुभकामनाएं.’

पारंपरिक लाल कुर्ता और सफेद मुंडू पहने, कांग्रेस नेता को 30 सेकंड के वीडियो क्लिप में झूले की परंपरा का आनंद लेते हुए देखा गया, जिसे केरल में ओणम ऊँजल के नाम से भी जाना जाता है. मालूम हो कि ओणम केरल में माया जाने वाला सबसे लोकप्रिय फसल उत्सवों में से एक है. ओणम के प्रत्येक दिन का अपना नाम हैं. 10 दिनों तक चलने वाले इस पर्व में मलायम के नए साल कोल्ला वर्षम का स्वागत किया जाता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस इस खास मौके पर लोगों को बधाई दी है.

पीएम ने भी दी बधाई

पीएम ने अपने एक ट्वीट के माध्यम से देश के सभी लोगों को इस त्योहार की बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट किया, ‘सकारात्मकता, भाईचारे और सद्भाव से संबंधित पर्व ओणम के विशेष मौके पर बहुत शुभकामनाएं. मैं सभी के अच्छे, स्वस्थ और सुखी जीवन की कामना करता हूं.’