Post Views:
440
भारत को सुमित नागल ने टोक्यो ओलंपिक की टेनिस स्पर्धा के पुरुष एकल मैच में उजबेकिस्तान के डेनिस इस्तोमिन को हरा दिया।एरियाके टेनिस कोर्ट नम्बर-10 पर खेले गए इस मैच में दुनिया के 144वें नम्बर के एकल खिलाड़ी नागल ने इस्तोमिन को 6-4, 7-6, 6-4 से हराया।
यह मैच 2 घंटे 34 मिनट चला।
कई खिलाड़ियों के प्रतियोगिता से हटने के कारण नागल को टोक्यो ओलंपिक में प्रवेश मिला है।
टेनिस में भारत ने 1996 के अटलांटा ओलंपिक में कांस्य पदक जीता था। यह पदक लिएंडर पेस ने जीता था। टेनिस में यह भारत का अब तक का एकमात्र पदक है।