डीएम एवं एसपी ने लिया टीका
औरंगाबाद (आससे)। आज औरंगाबाद के पुलिस केन्द्र में कोविड-१९ टीकाकरण के दूसरे अभियान की शुरूआत हुई। औरंगाबाद के डीएम सौरभ जोरवाल एवं एसपी सुधीर कुमार पोरिका ने इस अभियान का उदघाटन करते हुए टीकाकरण का पहला डोज लिया।
डीएम श्री जोरवाल ने कहा फ्रंटलाईनर टीकाकरण अभियान की आज शुरूआत हुई है। इस अभियान में पुलिस एवं प्रशासनिक पदाधिकारीगण तथा फ्रंटलाइन वर्करों का टीकाकरण होगा। हमने और एसपी साहब ने आज टीका का पहला डोज लिया। इसका कोई हानि युक्त प्रभाव नहीं है। लोगों को टीका लेकर इस वैश्विक महामारी के खात्मे के प्रयास में सहयोग करना चाहिए।
टीका लेने के बाद एसपी श्री पोरिका ने कहा स्वास्थ्य विभाग से समन्वय स्थापित कर पुलिस केद्र में टीकाकरण का शिविर लगाया गया है। जहां जिले के सभी पुलिस पदाधिकारी एवं जवान टीका लेंगे। उन्होंने बताया कि २८ दिन बाद मैं एवं डीएम साहब टीका का दूसरा डोज लूंगा। आज जिले के १२० पुलिस एवं प्रशासनिक के लोगों को टीका दिया जायेगा। उन्होंने कहा टीकाकरण के पश्चात एकदम सामान्य हूं। सभी को टीका लगवाना चाहिए।