Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

कपिल सिब्बल के पार्टी छोड़ने पर अधीर ने कहा- कुर्सी के लालच में किया, तृणमूल ने भी की आलोचना


कोलकाता, । बंगाल में कांग्रेस और सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने वरिष्ठ नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल के कांग्रेस छोडऩे एवं समाजवादी पार्टी के समर्थन से उत्तर प्रदेश से राज्यसभा के लिए निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में बुधवार को नामांकन दाखिल करने के कदम की कड़ी आलोचना की। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष व लोकसभा में पार्टी के नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि इतने वर्षों तक कांग्रेस के साथ इतने महत्वपूर्ण पदों का आनंद लेने और यूपीए-1 और यूपीए-2 में महत्वपूर्ण विभागों को संभालने वाले सिब्बल ने राज्यसभा की कुर्सी के लालच में ऐसा कदम उठाया है। उन्होंने कहा कि राज्यसभा में उनका मौजूदा कार्यकाल जल्द ही समाप्त हो जाएगा और उनके कांग्रेस से राज्यसभा के लिए दोबारा नामांकन की कोई उम्मीद नहीं थी, इसीलिए उन्होंने ऐसा फैसला किया है। अधीर ने सिब्बल के कांग्रेस छोडऩे के कदम की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि उनके बारे में कम से कम कहा जाए तो बेहतर है।

बता दें कि राय का बयान इसलिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि तृणमूल कांग्रेस व समाजवादी पार्टी के बीच विभिन्न मुद्दों पर काफी नजदीकियां रही है। इन सबके बीच सिब्बल के मुद्दे पर उन्होंने यह प्रतिक्रिया व्यक्त की है। हालांकि राय पिछले कुछ महीनों से पार्टी नेतृत्व से नाराज चल रहे हैं। बता दें कि कपिल सिब्बल बुधवार ने उत्तर प्रदेश से राज्यसभा के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। हालांकि, सिब्बल ने अभी तक समाजवादी पार्टी की सदस्यता नहीं ली है, लेकिन 16 मई को ही उन्होंने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है। इसकी जानकारी सिब्बल ने बुधवार को दी। वे समाजवादी पार्टी के समर्थन से राज्यसभा जाएंगे।