News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

कर्नाटक: जा सकती है येदियुरप्पा की कुर्सी? बोले- आलाकमान जो कहेगा वहीं करूंगा


  • बेंगलुरु. कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद से हटाए जाने का संकेत देते हुए बीएस येदियुरप्पा

(BS Yediyurappa) ने इस संबंध में लगाई जा रही अटकलों पर पहली बार गुरुवार को चुप्पी तोड़ी और कहा कि वह बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व के फैसले का पालन करेंगे. लिंगायत समुदाय के नेता
येदियुरप्पा ने कहा कि पार्टी आलाकमान कर्नाटक के मुख्यमंत्री के तौर पर उनके भविष्य के बारे में 25 जुलाई को उन्हें निर्देश देगा.येदियुरप्पा सरकार के दो साल 26 जुलाई को पूरे हो जाएंगे.

बीएस येदियुरप्पा ने कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का मेरे प्रति विशेष स्नेह एवं विश्वास है. आप जानते हैं कि उन लोगों को कोई पद नहीं दिया जाता जिनकी उम्र 75 साल से अधिक हो गई है लेकिन मेरे काम की सराहना करते हुए उन्होंने 78 वर्ष की आयु होने के बावजूद मुझे मौका दिया.’
येदियुरप्पा ने कहा कि उनका इरादा आने वाले दिनों में पार्टी को मजबूत करना और उसे फिर से सत्ता में लाना है. उन्होंने कहा, ‘केंद्रीय नेता 25 जुलाई को मुझे जो भी निर्देश देंगे, उनके आधार पर मैं 26 जुलाई से अपना काम शुरू करूंगा. हमारी सरकार के दो साल पूरे होने के सिलसिले में 26 जुलाई को हमारा एक खास कार्यक्रम है. कार्यक्रम में शामिल होने के बाद मैं राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देशों का पालन करूंगा.’