News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

कर्नाटक विधानसभा : RSS विरोधी नारे लगा रहे कांग्रेस विधायकों को स्पीकर ने लगाई लताड़


बेंगलुरु, । कर्नाटक विधानसभा अध्यक्ष ने सोमवार को सदन में आरएसएस विरोधी नारे लगाने के लिए कांग्रेस विधायकों को जमकर झाड़ लगाई। विश्वेश्वर हेगड़े कागेरी ने कहा कि विधानसभा में इस तरह के नारे नहीं लगाने दिए जाएंगे, क्योंकि इनका सदन की कार्यवाही से कोई लेना-देना ही नहीं है।

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ एक राष्ट्रवादी संगठन है जो देश को मजबूत बनाने के लिए हिंदू समाज को संगठित करने की कोशिश कर रहा है। हमें संगठन के इन प्रयासों में उसका साथ देना चाहिए। आप विधानसभा में आरएसएस विरोधी नारे लगा रहे हैं, जिसका आपके राजनीतिक संभाषण से कोई लेना-देना नहीं है। इस तरह के नारे लगाने के लिए विधानसभा का इस्तेमाल नहीं करने देंगे।