Latest News उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय लखनऊ

कल नोएडा में होंगी राज्यपाल आनंदी बेन, ट्रैफिक एडवाइजरी जारी; घर से निकलने से पहले देखें रूट


नोएडा। प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन ( Anandiben Patel in noida) शनिवार को ग्रेटर नोएडा के निजी शारदा यूनिवर्सिटी (Sharda University) में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए ग्रेटर नोएडा पहुंचेंगी। इस कारण नोएडा ट्रैफिक पुलिस की ओर से ट्रैफिक एडवाइजरी (noida traffic advisory) जारी की गई है। सुबह नौ बजे से 11 बजे के बीच ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा।

इन रास्तों का करें इस्तेमाल

गौतम बु़द्ध यूनिवर्सिटी से चूहडंपुर, आईएफएस विला, एक्सपो मार्ट गोलचक्कर, नासा गोलचक्कर से शारदा यूनिवर्सिटी ग्रेटर नोएडा तक व नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर परी चौक, जीरो प्वाइट (आगरा से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर उतरने वाला कट) हरनंदी कट, सेक्टर-152, 132, सेक्टर 128।