Latest News खेल

Asian Boxing : भारत के तीन पुरुष बॉक्सर फाइनल में, अब तक पक्के हुए सात सिल्वर मेडल


  • एशियाई चैंपियनशिप (Asian Championship) में शुक्रवार को भारत के तीन पुरुष बॉक्सर ने फाइनल में जगह बनाई. ओलिंपिक के लिए क्वालिफाई कर चुके अमित पंघाल (Amit Panghal) के अलावा पूर्व एशियाई चैंपियन शिवा थापा (Shiv Thapa) फाइनल में जगह बनाने में कामयाब रहे. इसके बाद दिन के अंत में संजीत ने भी सेमीफाइनल मुकाबला जीतकर देश के लिए सिल्वर मेडल पक्का किया. वहीं दूसरी ओर भात के दो ओर स्टार खिलाड़ियों का सफर सेमीफाइनल में ही खत्म हो गया. भारत अब तक इस चैंपियनशिप में 15 पदक सुरक्षित कर चुका है, जिसमें कम से कम सात रजत हैं.

विकास कृष्ण (Vikas Krishan) और वरिंदर को सेमीफाइनल में हार के बाद केवल ब्रॉन्ज से ही संतुष्ठ होना पड़ा. पंघाल लगातार दूसरी बार इस चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचे हैं और अब उनका सामना उसी बॉक्सर से होगा जिससे वह पिछली बार भिड़े थे. थापा टॉप सीड को हराते हुए 2017 के बाद पहली बार फाइनल का टिकट कटाने में सफल रहे हैं.

पंघाल ने पक्का किया सिल्वर

इस जीत के साथ पंघाल ने अपने लिए कम से कम रजत पदक सुरक्षित कर लिया है. मजेदार बात यह है कि एशियन चैंपियनशिप में पंघाल तीनों रंगों के पदकों पर कब्जा कर चुके हैं. 2017 में ताशकंद में पंघाल ने लाइट फ्लाइवेट कटेगरी में हिस्सा लेते हुए कांस्य जीता था. 2019 में बैंकाक में हालांकि पंघाल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया था.

मौजूदा एशियाई खेल चैंपियन और टॉप सीड पंघाल का सेमीफाइनल में सामना तीसरे सीड कजाकिस्तान के साकेन बिबोसिनोव से हुआ. पंघाल ने 5-0 के अंतर से जीत हासिल की. पंघाल ने 2019 वर्ल्ड चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में भी साकेन को हराया था. पंघाल का फाइनल में सामना मौजूदा ओलिंपिक और विश्व चैंपियन उज्बेकिस्तान के शाखोबिदिन जोइरोव से सोमवार को होगा. साल 2019 के फाइनल में भी दोनों के बीच खिताबी भिड़ंत हुई थी.