News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

कल से केंद्र के सभी सरकारी कर्मचारियों को आना होगा आफिस: केंद्रीय कार्मिक मंत्रालय


नई दिल्‍ली, । कोरोना की तीसरी लहर में केंद्रीय कर्मचारियों को सरकार की ओर से दी गई ‘वर्क फ्राम होम’ की अनुमति अब खत्‍म होने जा रही है। केंद्रीय कार्मिक मंत्रालय ने सात फरवरी से सभी कर्मचारियों को बिना की सी छूट के नियमित रूप से कार्यालय में उपस्थित होने के निर्देश जारी किए हैं।

केंद्रीय मंत्री डा. जितेंद्र सिंह ने रविवार को कहा कि सरकार ने यह निर्णय लिया है कि सोमवार यानी सात फरवरी से सभी केंद्रीय कर्मचारियों की पूर्ण कार्यालय उपस्थिति फिर से शुरू की जाएगी। उन्‍होंने कहा कि केंद्र सरकार के सभी स्तरों के कर्मचारी बिना किसी छूट के सात फरवरी से नियमित आधार पर कार्यालय में उपस्थित होंगे….