- श्रीनगर: आतंकवादियों ने गुरुवार को दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में राजमार्ग के किनारे सीमा सुरक्षा बलों (बीएसएफ) के एक काफिले पर गोलीबारी की। अधिकारियों ने कहा कि घटना में कोई घायल नहीं हुआ, जबकि सुरक्षा बल आतंकवादियों को पकड़ने में कामयाब रहे।
कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने कहा कि गोलीबारी जारी है और मौके पर सुरक्षाबल पहुंच गया है। कुमार ने कहा, “पुलिस, सीआरपीएफ और सेना के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद हैं।”
यह घटना स्वतंत्रता दिवस से पहले कई आतंकी हमलों के बाद हुई थी। मंगलवार को श्रीनगर के हरि सिंह हाई स्ट्रीट पर आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर एक ग्रेनेड फेंका जिसमें कम से कम 10 नागरिक घायल हो गए।
और पढ़िए :- भारत की ताज़ा खबरें
दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में एक दिन पहले बीजेपी के एक नेता और उनकी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। अनंतनाग के लाल चौक इलाके में दंपती पर आतंकियों द्वारा गोलियां चलाने के बाद कुलगाम के बीजेपी किसान मोर्चा के अध्यक्ष गुलाम रसूल डार और उनकी पत्नी की मौत हो गई।