Latest News नयी दिल्ली मनोरंजन महाराष्ट्र

Salman Khan ने 180 दिनों के उपवास पूरे करने वाले जैन मुनि आचार्य विजय हंसरत्नसुर से की मुलाकात


नई दिल्ली, । सलमान खान इन दिनों अपनी फिल्म किसी का भाई किसी की जान को छाए हुए हैं। उनकी इस फिल्म को लेकर हर रोज नया अपडेट सामने आता रहता है। लेकिन इस सबके इतर अब दंबग अभिनेता ने जैन भिक्षु आचार्य विजय हंसरत्नसुर से मुलाकात की है। दरअसल, जैन भिक्षु आचार्य विजय हंसरत्नसुर ने हाल ही में रविवार को छठी बार अपने 180 दिनों के उपवास पूरे किए हैं। वो ऐसा करने वाले एकमात्र जैन साधु बन गए हैं। यहीं वजह है कि सलमान खान उनसे मिलने पहुंचे हैं।

जैन अनुयायियों के अनुसार, सलमान ने आचार्य विजय हंसरत्नसुर से आशीर्वाद लिया और जैन धर्म के विभिन्न पहुलओं, अनुष्ठानों को के बारे में भी जाना। इसके अलावा उन्होंने कहा, सलमान के अलावा कई अन्य प्रसिद्धा लोग भी जैन भिक्षु का आशीर्वाद प्राप्त कर चुके हैं।

Salman

किसी का भाई किसी की जान

हाल ही में सलमान खान इंडस्ट्री में 35 साल का बेहतरीन सफर पूरा किया है। इस मौके पर उन्होंने अपनी फिल्म किसी का भाई किसी की जान के टाइटल का आधिकारिक एलान किया था। फरहाद सामजी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में सलमान खान के साथ पूजा हेगडे और वेंकटेश मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। वहीं, सलमान खान ने सोमवार को फिल्म से अपना फर्स्ट लुक रिलीज कर शहनाज गिल, पलक तिवारी, सिद्धार्थ निगम, राघव जुयाल को टैग किया है। जिसके बाद से अंदाज लगाया जा रहा है कि सलमान ने इस फिल्म की कास्ट की आधिकारी पुष्टि कर दी है।

लद्दाख शेड्यूल किया शूट

बीते दिनों सलमान खान लद्दाख से एक्ट्रेस पूजा हेगडे के साथ लद्दाख शेड्यूल की शूटिंग पूरी कर लौटे हैं। जानकारी के मुताबिक सलमान और पूजा ने लद्दाख में फिल्म के महत्वपूर्ण हिस्से को शूट किया।

आपको बता दें कि इस फिल्म का टाइटल पहले कभी ईद दिवाली था लेकिन सलमान पहले से ही अपनी इस फिल्म के टाइटल को बदलना चहाते थे। कई मीडिया रिपोर्ट में ये भी दावा किया गया था कि वो इस प्रोजेक्ट का नाम बदल कर भाईजान करना चहाते हैं लेकिन अब फिल्म का आधिकारिक टाइटल सामने आने के बाद सभी अटकलों पर विराम लग गया है।