राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) अध्यक्ष शरद पवार स्वास्थ्य कारणों से कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में शामिल नहीं होंगे। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी। रमेश ने संवाददाताओं को यहां संबोधित करते हुए कहा कि पवार (81) ने पहले इस पैदल यात्रा में शामिल होने पर सहमति जताई थी। कांग्रेस के संचार महसचिव रमेश ने कहा, ‘हाल ही में वह (पवार) अस्पताल में भर्ती हुए थे और आराम करने की चिकित्सकों की सलाह के मद्देनजर वह यात्रा में शामिल नहीं होंगे ।’ पवार की बेटी और एनसीपी की लोकसभा सदस्य सुप्रिया सुले, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल तथा एनसीपी नेता जितेंद्र आव्हाड, इस पैदल यात्रा में शामिल होने के लिये यहां पहुंच गए हैं। ये नेता राहुल गांधी की सार्वजनिक सभा में शाम को शामिल होंगे। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी इस रैली में शामिल होंगे । रमेश ने कहा कि पवार जब अस्पताल में थे तो राहुल गांधी ने उनसे बातचीत की थी। कांग्रेस नेता ने कहा, ‘पवार ने यात्रा में शामिल होने के लिए अपनी सहमति जताई थी, आराम करने की चिकित्सकों की सलाह के कारण वह यात्रा में भाग नहीं लेंगे ।’ शिवसेना नेता और पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे शुक्रवार को इस यात्रा में शामिल होंगे ।भारत जोड़ो यात्रा का गुरुवार को 64वां दिन था। वहीं महाराष्ट्र में इस यात्रा का चौथा दिन है। इस यात्रा में कांग्रेस नेता के साथ बड़ा जनसमूह नजर आ रहा है। महाराष्ट्र में आलम यह है कि जिधर से भी यात्रा निकलती है उस इलाके को छावनी में तब्दील करना पड़ता है। वाहनों को उस रास्ते से आने जाने नहीं दिया जाता है। राहुल गांधी कई जगहों पर रुककर आम लोगों से मुलाकात करते हैं। बता दें कि अगले 15 दिन तक यह यात्रा चलेगी। इसकी शुरुआत 7 नवंबर को कन्याकुमारी से की गई थी।
Related Articles
कांग्रेस ने बोला हमला, कहा- महंगाई पर चर्चा के डर से भागी सरकार ने संसद सत्र को पहले किया खत्म
Post Views: 774 नई दिल्ली, । कांग्रेस ने संसद के बजट सत्र में पेट्रोल-डीजल-गैस की कीमतों के साथ बढ़ती महंगाई और किसानों से हुए समझौते के मुद्दे पर चर्चा नहीं कराने को लेकर सरकार पर जमकर निशाना साधा है। संसद में विपक्षी दलों की अगुआई कर रही कांग्रेस ने आरोप लगाया कि इन मुद्दों पर लगातार […]
सनातन का अपमान करना ही सपा का एजेंडा’, अखिलेश ने अयोध्या के सांसद को ऐसा क्या कहा जो भड़की भाजपा
Post Views: 170 नई दिल्ली। संसद में आज राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने दोनों सदनों को संबोधित किया। राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद सत्ता पक्ष और विपक्ष में राजनीतिक वार भी देखने को मिले। इस बीच संसद पहुंच सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने एक ऐसा बयान दिया जो चर्चा का विषय बन गया। दरअसल, अखिलेश यादव […]
37 दिनों से वेंटिलेटर पर हैं राजू श्रिवास्तव, अब तक नहीं आया होश, क्या मुंबई होंगे शिफ्ट?
Post Views: 315 नई दिल्ली, : देश के सबसे पॉपुलर कॉमेडियन राजू श्रिवास्तव 10 अगस्त से ही दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती हैं। जिम में एक्सरसाइज करते वक्त उन्हें दिल का दौरा पड़ा था जिसके बाद लगातार डॉक्टर्स राजू की जान बचाने की कोशिश कर रहे हैं। तब से, राजू वेंटिलेटर पर हैं और […]