यूपी के सीवर की सफाई अब ‘बैंडीकूट’ रोबोट के हवाले होगी। कानपुर नगर निगम ने रोबोटिक मशीन के जरिए नई शुरुआत की है। अब पहला सवाल जेहन में आता है इसकी जरूरत क्यों पड़ी? दरअसल, यूपी में सेप्टिक टैंक की सफाई के दौरान होने वाली मौतों में कानपुर में टॉप पर है। यहां 65 लोग टैंक के अंदर सफाई करते हुए अपनी जान गवां चुके हैं। अब इन मौतों को रोकने के लिए नगर निगम ने रोबोट उतारा है।कानपुर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत मैनहोल की सफाई के लिए बंडीकूट रोबेटिक मशीन खरीदा गया है। इस रोबोट से 1 घंटे के भीतर करीब 6 मैनहोल साफ किए जा सकेंगे। एक मैनहोल को साफ करने में ये मशीन करीब 10 मिनट लेगी। केरल की जेनरोबोटिक्स इनोवेशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के इंजीनियर एंटनी अब्राहम ने बताया कि इस रोबेटिक मशीन से एक बार में लगभग 16 से 20 लीटर तक गंदगी को बाहर निकाला सकता है। एक मशीन की कीमत करीब 30 लाख रुपए है। 16 नवंबर 2022 को इसका सफल ट्रायल भी हो चुका है।इस रोबोट में 4 कैमरे भी लगाए गए हैं, जो सीवर के चारों तरफ छिपी गंदगी को देख सकेंगे। इसमें एक बड़े कंट्रोल यूनिट के जरिए ऑपरेट किया जाएगा। इसमें मैनहोल की सफाई के लिए टाइमर भी सेट किया जा सकता है। इसे कहीं भी छोटे जेनरेटर की मदद से ऑपरेट किया जा सकता है।इंजीनियर एंटनी अब्राहम ने बताया कि मैनहोल के अंदर कई बार खतरनाक गैस होती हैं। सफाई कर्मी मैनहोल में नीचे उतरते हैं और इन गैसों के प्रभाव में आकर मर जाते हैं। इस रोबोट में ऐसे सेंसर लगाए गए हैं जो खतरनाक गैसों को भी सेंस कर लेते हैं और उन्हें बाहर भी निकाल देते हैं। मैनहोल का ढक्कन हटाने के लिए मानव बल लगेगा, बाकी ये रोबोट काम खुद पूरा करेगा।
Related Articles
मुनव्वर राणा को हाई कोर्ट की फटकार, कहा- अपना काम क्यों नहीं करते!
Post Views: 1,063 नई दिल्ली । इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ खंडपीठ ने वाल्मीकि समुदाय की तालिबान से तुलना करने के मामले में हजरतगंज कोतवाली में शायर मुनव्वर राना के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी के संबंध में उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगाने से इनकार कर दिया। अदालत ने बृहस्पतिवार को राना की याचिका खारिज करते हुए […]
सहारनपुर में हैंडपंप उखाड़े जाने पर सियासी ‘गदर’, कांग्रेस ने विरोध में दिया धरना,
Post Views: 632 सहारनपुर में 40 साल पुराने हैंडपंप उखाड़े जाने पर सियासत तेज हो गई है. कांग्रेस ने हैंडपंप को फिर से लगाए जाने के लिए धरना दिया तो वहीं, बजरंग दल ने इसका विरोध किया है. भीम आर्मी भी इस पूरे वविाद में कूद गई है. सहारनपुर. यूपी के सहारनपुर में एक हैंडपंप पुलिस […]
नितिन गडकरी की फिसली जुबान, बोले- मुझे खुशी है कि ऑक्सीजन की कमी से लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी
Post Views: 761 केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी प्रयागराज में एक ऑनलाइन कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उनकी जुबान फिसल गई. प्रयागराज. कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए सरकार इसकी तैयारी कर रही है. इसी के तहत यूपी में ऑक्सीजन प्लांट लगाए जा रहे हैं. जिले के नैनी स्थित सरस्वती हाईटेक […]