पटना

कारगिल विजय दिवस के मौके पर पटना के डीएम ने अमर जवानों को दी श्रद्धांजलि


पटना। कारगिल विजय दिवस के मौके पर पटना के कारगिल चौक पर पटना डीएम ने अमर जवानों को श्रद्धांजलि देकर उन्हें याद किया। इस दौरान पटना जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ सेना के अधिकारी भी मौजूद रहे। सेना के अधिकारियों ने भी पुष्प अर्पित कर अमर जवानों को नमन किया।

पटना के कारगिल चौक पर हर वर्ष विजय दिवस मनाया जाता है। विजय दिवस कार्यक्रम को देखने के लिए स्थानीय लोग भी पहुंचते हैं। इसी कड़ी में आज कार्यक्रम को देखने के लिए आसपास के लोग भी जुटे। जहां लोगों ने नम आंखों से अमर जवानों को श्रद्धांजलि दी।

गौरतलब है कि 14 अगस्त 1947 को अस्तित्व में आए पड़ोसी देश पाकिस्तान के साथ भारत की अब तक 4 बार जंग हो चुकी है। जिसमें पहला 1947 का भारत-पाक युद्ध, जिसे प्रथम कश्मीर युद्ध भी कहा जाता है। दूसरा युद्ध 1965 और तीसरा युद्ध 1971 में हो चुका है। जिसमें पूरी दुनिया ने भारत के शौर्य को देखा। इस युद्ध में पाकिस्तान के दो हिस्से हुए और एक हिस्सा बांग्लादेश बना। जबकि चौथा और अंतिम युद्ध कारगिल का था।