पटना

कुर्ला से पटना पहुंचे 24 संक्रमित


पटना (आससे)। देश के हॉटस्पॉट स्टेशनों से आ रही विशेष ट्रेनों से कोरोना संक्रमित पटना आ रहे हैं। अब तक दो दिनों में 41 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। कुर्ला पटना एक्सप्रेस विशेष ट्रेन से आए 606 यात्रियों की रिपोर्ट शनिवार को आई। इसमें 582 निगेटिव जबकि 24 की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। ट्रेनों से आने वाले यात्रियों में कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर प्रशासन ने चौकसी बढ़ा दी है और टीम बढ़ाकर जांच कराई जा रही है।

कुर्ला से पटना आने वाली ट्रेनों में अब तक 41 संक्रमित मिले हैं जिन्हें क्वारैंटाइन किया गया है। शुक्रवार रात कुर्ला से पटना आई स्पेशल ट्रेन में कुल 606 यात्रियों का नमूना लिया गया था। मौके पर ही सभी यात्रियों का नमूना लिया गया और जांच कराई गई। शनिवार को आई रिपोर्ट के मुताबिक, इसमें 24 में कोरोना की पुष्टि होने के बाद ट्रेन की बोगियों और स्टेशनों पर सैनिटाइजेशन का काम तेज कर दिया गया है।