लखनऊ: उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने अपने चार साल पूरे कर लिए हैं. अगले साल यानि साल 2022 में यूपी में विधानसभा के चुनाव भी हैं. इसी सिलसिले में यूपी में विकास की क्या स्थिति है और कहां चूक रह गई है, एबीपी गंगा ने अपने खास कार्यक्रम महा अधिवेशन के जरिए यह जानने की कोशिश की है. इस कार्यक्रम में राज्य के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य भी शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने अपने सरकार की उपलब्धियों को गिनवाया.
केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि ”यूपी की जनता हमें 100 में से 100 नंबर देने का काम करेगी. हम प्रतिभाशाली बच्चों के घर तक सड़क बनाने का काम कर रहे हैं और सड़क का नाम भई उनके नाम पर रखा जा रहा है. सड़क पर बच्चे की फोटो भी लगाई जा रही है. चार-चार एक्सप्रेस वे का काम तेजी से चल रहा है.” अखिलेश यादव के शिलान्यास वाले बयान पर उन्होंने कहा कि ”हमारी सरकार शिलान्यास भी करती है और काम भी पूरा करती है. अखिलेश यादव की सरकार ने कोई भी काम पूरा करके नहीं दिया था.”
प्रियंका-अखिलेश का मंदिर जाना ही बीजेपी की विजय
डिप्टी सीएम ने कहा कि ”अखिलेश यादव को ट्वीट करने की बीमारी हो गई है. पुरानी सरकार में सिर्फ कागज पर सड़कें बनती थी. मुलायम सरकार के काम भी अखिलेश यादव पूरे नहीं कर पाए.” उन्होंने अखिलेश यादव पर तुष्टीकरण का आरोप लगाते हुए कहा कि ”उनकी सरकार में कुंभ में हुआ था तब वो प्रयागराज में डुबकी लगाने नहीं आए. लेकिन जब बीजेपी की सरकार में कुंभ हुआ तो वह डुबकी लगाने पहुंच गए.”