- Kejriwal on coal shortage in power plants: पावर प्लांट में कोयले की कमी को लेकर दिल्ली के CM केजरीवाल ने कहा है कि स्थिति गंभीर है. उन्होंने कहा कि हम सब मिलकर स्थिति को सुधारने के लिए काम कर रहे हैं.
Arvind Kejriwal on coal shortage: देश के बिजली घरों (power plants) में कोयले की संकट (Coal Shortage) की आहट के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि स्थिति गंभीर है और कई मुख्यमंत्रियों ने केंद्र सरकार को इसके बारे में जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि हम सब मिलकर स्थिति को सुधारने के लिए काम कर रहे हैं.
देशभर में कोयले की आपूर्ति में कमी पर मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा, ”हम केंद्र के साथ मिलकर पूरी कोशिश कर रहे हैं. हम नहीं चाहते किसी भी तरह की आपात स्थिति पैदा हो. इस समय पूरे देश में स्थिति काफी नाज़ुक है. कई मुख्यमंत्री इस बारे में केंद्र सरकार को पत्र लिख चुके हैं.”