वाराणसी

कोरोना कालमें मीडिया की भूमिका रही सराहनीय-शशिकान्त उपाध्याय


स्वास्थ्य संचार सुदृढ़ीकरण कार्यशाला, मीडियाकर्मियों ने भी साझा किये कोरोना काल के अपने अनुभव
कोविड.१९ से सुरक्षित रहने के बारे में समुदाय को जागरूक करने में मीडिया की अहम् भूमिका रही । बीमारी से बचाव एवं नियंत्रण दोनों में सहयोग मिला । उनके सकारात्मक भूमिका निभाने का ही नतीजा रहा कि आज हम कोरोना के खिलाफ इस लड़ाई को जीतने की ओर अग्रसर हैं । इसके लिए मीडिया की जितनी तारीफ की जाए वह कम है । ये बाते चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याणए वाराणसी मण्डल के अपर निदेशक शशिकान्त उपाध्याय ने सोमवार को चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वावधान में बिल एंड मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन की सहयोगी संस्था सेंटर फॉर एडवोकेसी एंड रिसर्च के सहयोग से आयोजित स्वास्थ्य संचार सुदृढ़ीकरण कार्यशाला के दौरान कहीं । डाक्टर उपाध्याय ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं की जानकारी जन.जन तक पहुंचाने में संचार की अहम् भूमिका रहती है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग योजनाओं का लाभ उठा सकें । उन्होंने वर्तमान में चल रहे कोरोना महामारी के अलावा आयुष्मान योजना, क्षय उन्मूलन, संचारी रोग नियंत्रण सहित स्वास्थ्य विभाग में चल रही विभिन्न योजनाओं व परियोजनाओं के बारे में जन समुदाय को जागरूक करने के लिए मीडिया की भूमिका को सराहा। इस अवसर पर Óमुख्य चिकित्सा अधिकारी डाक्टर वीबी सिंह ने मीडियाकर्मियों से अपील किया कि यदि समाज में कहीं भी कोरोना टीका के प्रति हिचक है तो उसे दूर करने के लिए आगे आए । पहले चरण में स्वास्थ्यकर्मियों का टीकाकरण किया गया है जो आगे भी चलेगा, दूसरे चरण में कोरोना काल में फ्रंट लाइन पर कार्य करने वाले पुलिस कर्मियोंए होमगार्ड एवं राजस्व कर्मियों आदि का टीकाकरण चल रहा है तथा तीसरे चरण में ५० वर्ष से अधिक के उम्र के व्यक्तियों और ५० साल से कम उम्र के उन व्यक्तियों को जो गंभीर बीमारी से ग्रसित हैं, का टीकाकरण किया जायेगा । मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि कोविड का टीका पूरे मानकों का पालन करते हुए तैयार किया गया है और परीक्षण में खरा उतरने के बाद ही इसे लोगों को लगाया जा रहा है । इसलिए इसको लेकर किसी को कोई भ्रम नहीं होना चाहिएए क्योंकि इस टीके को सबसे पहले हम चिकित्साकर्मियों को ही लगाया जा रहा है । इस मौके पर टीका लगवाने के अपने अनुभवों को साझा किया। सवाल.जवाब के क्रम में पत्रकारों ने इस कार्यशाला के आयोजन की सराहना की और कहा कि टीकाकरण को लेकर मीडिया के तमाम सवालों का आज जवाब मिल गया जो कि समय की मांग भी थी। स्वास्थ्य विभाग और मीडिया के आमने.सामने की वार्ता से मीडिया को भी रिपोर्टिंग में बड़ी सहूलियत मिलेगी । कार्यशाला में उपस्थित प्रतिभागियों का स्वागत सीएमओ डाक्टर वीबी सिंह ने कियाए जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी राजेश कुमार शर्मा ने कार्यशाला का संचालन किया तथा धन्यवाद ज्ञापन मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डाक्टर वी शुक्ला ने किया । इस अवसर पर राजकीय जिला महिला चिकित्सालय की प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डाक्टर लिली श्रीवास्तव, लाल बहादुर शास्त्री चिकित्सालय के सीएमएस डाक्टर एके उपाध्याय, एसीएमओ डाक्टर पीपी गुप्ता, डाक्टर एके गुप्ता, डाक्टर एनपी सिंह, डाक्टर संजय रायए जिला कुष्ठ अधिकारी डाक्टर राहुल सिंह, डिप्टी सीएमओ डाक्टर सुरेश सिंह, डाक्टर पीयूष राय, डिप्टी डीएचईआईओ कल्पना सिंह, जिला कार्यक्रम प्रबन्धक संतोष सिंह, सहायक मलेरिया अधिकारी केके राय, समस्त ब्लॉकों के स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी, यूनिसेफ से डीएमसी एवं विभिन्न विभागों तथा गैर सरकारी संगठनों के सदस्य मौजूद रहे।