News TOP STORIES अन्तर्राष्ट्रीय नयी दिल्ली राष्ट्रीय

खाड़ी देशों की नाराजगी दूर करने में जुटा भारत, पाकिस्तान और ओआइसी को सुनाई खरी-खरी


नई दिल्ली। भाजपा से निलंबित नुपुर शर्मा की नफरती धार्मिक टिप्पणियों को लेकर खाड़ी के कई देशों ने भारत सरकार के समक्ष अपनी नाराजगी जाहिर की है। रणनीतिक लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण कतर, कुवैत, ईरान, सऊदी अरब और बहरीन जैसे देशों की नाराजगी को भारत दूर करने की हरसंभव कूटनीतिक कोशिश कर रहा है। लेकिन इस विवाद की आड़ में भारत में अल्पसंख्यकों की स्थिति को लेकर दुष्प्रचार की कोशिशों में जुटे इस्लामिक देशों के संगठन ओआइसी और इसके प्रमुख सदस्य पाकिस्तान को सरकार ने करारा जवाब भी दिया है। भारत ने कहा है कि अल्पसंख्यकों की सुरक्षा को लेकर उसे पाकिस्तान व ओआइसी से सीखने की जरूरत नहीं। पाकिस्तान को खास तौर पर भारत ने झाड़ लगाई है कि वह प्रोपगंडा करने की जगह अपने देश में अल्पसंख्यकों की स्थिति सुधारने पर ध्यान दे।

 

रविवार को कतर, कुवैत, ईरान ने अपने यहां भारतीय राजनयिकों को समन कर अपने देश की नाराजगी से अवगत कराया था। इसके बाद सऊदी अरब, बहरीन ने तल्ख टिप्पणी जारी कर अपनी नाराजगी जताई। मुस्लिम देशों का अगुवा बनने की कोशिश में जुटे पाकिस्तान ने तो पहले भारतीय उच्चायोग के वरिष्ठ अधिकारी को तलब किया और उसके बाद पीएम शाहबाज शरीफ ने भी भारत के राजनीतिक नेताओं की टिप्पणियों के सहारे भारत पर निशाना साधा। अफगानिस्तान की तालिबान सरकार ने भी इसी तरह का बयान जारी किया। इस बीच इस्लामिक देशों के संगठन ओआइसी ने भी इस पूरे मुद्दे व अल्पसंख्यकों की भारत में स्थिति का मुद्दा उठाते हुए मामले को हवा दी।