लौवाडीह (गाजीपुर)। स्थानीय गांव स्थित राजकीय नलकूप के पास बीती मंगलवार की रात्रि में हमलावरों ने संत कुमार ४२ वर्ष पर लाठी-डण्डा से हमला कर घायल कर दिया। उन्हें उपचार के लिए सीएचसी गोड़उर ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जानकारी के अनुसार संत कुमार रात में गांव के ही राजेश पाण्डेय के साथ बाइक से खेत की सिंचाई करने जा रहे थे तभी गांव के कुछ दूरी पर राजकीय नलकूप से पहले मुख्य सड़क पर पहले से घात लगाये हमलावरों ने हमला कर दिया। जिससे बाइक पलट जाने से वह गिर पड़े। इस घटना में गांव के एक युवक सहित तीन अज्ञात के खिलाफ थाना में तहरीर दी गयी है। थानाध्यक्ष करीमुद्दीनपुर केके सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर दोषियों की तलाश जारी है, शीघ्र गिरफ्तार किया जायेगा।