वाराणसी

गैंगस्टर एक्ट का फरार आरोपी गिरफ्तार


बड़ागांव।  पुलिस ने बुधवार को पूर्वाह्नï मुखबिर की सूचना पर गैंगस्टर में फरार चल रहे अभियुक्त को इसीपुर मोड़ के पास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। स्थानीय थाने पर कार्यरत उप निरीक्षक अनिल कुमार को मुखबिर से सूचना मिली कि इसी थाना क्षेत्र के इसीपुर गांव निवासी आशीष यादव नामक गैंगस्टर का अभियुक्त गिरफ्तारी स्थल के पास कहीं भागने की फिराक में खड़ा है। सुचना मिलते ही उप निरीक्षक अपने साथ उप निरीक्षक गौरव सिंह एवं सहयोगी आरक्षियों प्रिंस यादव बृजेश पासवान के साथ मौके पर घेराबंदी कर अभियुक्त को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने बताया कि इसीपुर गांव में पकड़ी गई अवैध शराब की फैक्ट्री का संचालन उसी गांव के भोला यादव एवं आशीष यादव के द्वारा किया जा रहा था जिलाधिकारी के आदेश पर उनके विरुद्ध गैंगस्टर की काररवाई की गयी थी तब से दोनो फरार चल रहे थे जिसमें एक माह पुर्व भोला यादव को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है।

रेस्टोरेंट में तोडफ़ोड़, संचालकको जानसे मारने की धमकी

बड़ागांव । क्षेत्र के गांगकला बाजार स्थित एक रेस्टोरेंट में मंगलवार की देर शाम कर्मचारियों द्वारा उद्दंडता का विरोध करने पर मनबढ़ युवकों ने रेस्टोरेंट में जमकर तोडफ़ोड़ की तथा संचालक को जान से मारने की धमकी दी।  संचालक बड़ागांव निवासी रशीद ने दो नामजद सहित कई अञात लोगों के विरुद्ध थाने में प्रार्थना पत्र दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।