पटना

गोपालगंज : पंचायत चुनाव को लेकर जिला अधिकारी ने की समीक्षात्मक बैठक


गोपालगंज। जिला पदाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में पंचायत निर्वाचन 2021 को लेकर सभी निर्वाची पदाधिकारी एवं सभी नोडल पदाधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक की गई। समीक्षात्मक बैठक में निर्वाचन से संबंधित विभागीय पत्र 1058 दिनांक 26.02.2021 मे निहित प्रावधान के तहत बिंदुवार समीक्षा की गई।

समीक्षा के क्रम में सभी निर्वाची पदाधिकारियों को नामांकन पत्र लेने हेतु प्रखंड स्तर पर सभी पदों के लिए अलग-अलग काउंटर बनाने का तथा सभी अभ्यर्थियों का नामांकन पत्र जांच करने हेतु प्रखंड स्तर पर डेस्क बोर्ड गठन करने का निर्देश दिया गया। साथ ही सभी काउंटर पर सीसीटीवी तथा वीडियोग्राफी की व्यवस्था करने हेतु निदेशित किया गया।

बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी गोपालगंज के द्वारा सभी निर्वाची पदाधिकारियों को निर्वाचन संपन्न कराने हेतु निर्वाचन आयोग के द्वारा निर्वाचन संचालन कराने संबंधी पत्रों का विधिवत अध्ययन करने को कहा गया साथ ही निर्देशित किया गया कि सभी मतदान केंद्र का निर्वाची पदाधिकारी स्वयं सत्यापन कर लें ताकि निर्वाचन कराने में सुगमता हो सके। सभी निर्वाची पदाधिकारी को पंचायतों में निर्वाचन संपन्न कराने हेतु रूट चार्ट तैयार कर कार्मिक कोषांग को उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया ताकि पीसीसी दल के द्वारा सभी मतदान केंद्रों का सुगमता पूर्वक भ्रमण किया जा सके।

उक्त बैठक में अपर समाहर्ता, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला भू अर्जन पदाधिकारी,अनुमंडल पदाधिकारी गोपालगंज/हथुआ, उप निर्वाचन पदाधिकारी, प्रखंड के निर्वाची पदाधिकारी एवं सभी कोषांगों के नोडल अधिकारी उपस्थित थे।