पटना

गोपालगंज: यूरिया वितरण में अनियमितता के खिलाफ पब्लिक हुई लामबन्द


गोपालगंज। कुचायकोट थाना क्षेत्र के बेलवनवा के समीप एनएच 28 स्थित बिस्कोमान भवन मे यूरिया वितरण में अनियमितता के खिलाफ आक्रोशित किसानों ने जमकर हंगामा व प्रदर्शन किया। किसानों के उग्र रूप देख बिस्कोमान के कर्मी फरार हो गए।

आक्रोशित किसानों का कहना था कि सुबह से यूरिया के लिए कतार में लगे थे। कतार में लगे किसानों को यूरिया ना देकर बाहर से आ रहे लोगों को यूरिया दी जा रही थी। काफी देर तक कतार में लगे रहने के बाद जब दिन ढलने लागा तो किसानों ने अपना धैर्य खो दिया। आक्रोशित होकर हंगामा शुरू कर दिए।

हंगामा व प्रदर्शन करने वालों में सचिता गिरी, जयराम गिरी, आशिक अली, छोटेलाल पटेल, द्वारिका महतो, हसमुल्लाह अंसारी, बालिस्टर शुक्ल, अरविंद ठाकुर, राजकुमार यादव, अजीत यादव, जगतानंद तिवारी व गिरीश देव पांडेय सहित अनेकों किसान शामिल थे। उधर बीएओ राघव प्रसाद ने कहा कि जांच कर कारवाई की जाएगी।