गोपालगंज। पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार के निर्देश पर कुचायकोट पुलिस ने बलथरी चेकपोस्ट पर वाहन जांच के दौरान 265 किलोग्राम चरस बरामद किया जो एक पिकअप वैन पर तहखाना बनाकर गुप्त रूप से उत्तर प्रदेश में सप्लाई के लिए जा रहा था। बरामद चरस की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 35 करोड़ रुपये बताई जाती है। इस कार्रवाई में पुलिस ने पिकअप चालक समेत तीन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने पूछताछ के बाद इस बड़े रैकेट से जुड़े अन्य सदस्यों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है। इस मामले में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए एसपी आनंद कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी जिसके आधार पर वाहन जांच करते हुए इतनी बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ की बरामदगी की गई है।
इसमें गिरफ्तार तीनों आरोपी प्रकाश कुमार कुर्मी जो बीरगंज नेपाल का निवासी है, वहीं विनय कुमार सहनी जो एकटंगा नेपाल का निवासी है एवम विकी कुमार श्रीवास्तव जो रानी घाट थाना बीरगंज नेपाल का निवासी है। इन तीनों अपराधियों को गिरफ्तार करते हुए पूछताछ की जा रही है।
इस कार्रवाई में कुचायकोट थानाप्रभारी अश्विनी कुमार तिवारी के साथ पुलिस अवर निरीक्षक नागेंद्र साहनी, पुलिस अवर निरीक्षक साजिद खान, सिपाही लालू कुमार, डीपीसी रामकुमार, चौकीदार अमित कुमार और चौकीदार रवि शंकर चौधरी शामिल थे। पुलिस कप्तान आनंद कुमार ने बताया कि इन लोगों को जिला प्रशासन द्वारा नगद पुरस्कार दिया जाएगा और बिहार सरकार के द्वारा भी इन्हें पुरस्कृत किया जाएगा।