नयी दिल्ली (एजेंसी)। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) अपने सब्सक्राइबर्स को ईपीएफ अकाउंट से निकासी की अनुमति देता है। ईपीएफ सदस्य को बिना किसी परेशानी के अपने पीएफ खाते से निकासी करने के लिए अपनी मौजूदा बैंक खाते को पीएफ खाते के साथ जरूर अपडेट करा लेना चाहिए।
बहुत बार सब्सक्राइबर्स पीएफ खाते से लिंक बैंक अकाउंट को बंद करा चुके होते हैं और नया खाता पीएफ अकाउंट से लिंक करवाना भूल जाते हैं। बैंक खाते की जानकारी सही नहीं होने पर आप अपने पीएफ अकाउंट से पैसा नहीं प्राप्त कर पायेंगे। ऐसे में आपको अपने नए बैंक अकाउंट की जानकारी पीएफ खाते के साथ अपडेट करना आवश्यक है।
सबसे पहले एकीकृत सदस्य पोर्टल पर जायें और यूजरनेम व पासवर्ड के साथ लॉग इन करें, अब ‘मैनेज टैब’ पर क्लिक करें, ड्रॉप डाउन मेन्यू में से ‘केवाइसी’ को चुनें, अब बैंक को चुनें और बैंक अकाउंट नंबर, नाम और आईएफएससी कोड भरकर ‘सेव’ पर क्लिक करें, यह जानकारी एक बार नियोक्ता द्वारा अप्रूव्ड हो जाने के बाद अप्रूव्ड केवाईसी सेक्शन में दिखाई देगी और इस तरह आपके नये बैंक खाते की जानकारी ईपीएफ अकाउंट के साथ अपडेट हो जायेगी।