सैयदराजा। सैयदराजा शहीद स्मारक पर मंगलवार को महाराजा सुहेलदेव की 112वीं जयन्ती बङे ही धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सैयदराजा विधायक ने सर्व प्रथम शहीदो को याद किया और उसके बाद मा सरस्वती व सुहेलदेव महाराज के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया। विधायक ने कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि महाराजा सुहेलदेव जैसे पराक्रमी एवं शौर्य वीर महापुरुष को याद करने की जरूरत है । जिन्होंने अपने वीरता के चलते दुश्मनों को मार गिराया। आज ऐसे ही महापुरुषों के आदर्शों को याद करने की जरूरत है। विधायक ने समारोह में स्वाधीनता संग्राम से जुड़े दो दर्जनों परिजनों को अंगवस्त्रम प्रदान कर सम्मानित किया। नेशनल इण्टर कालेज की छात्राओं स्कूल से प्रभात फेरी निकालकर शहीद स्मारक पर पहुंचकर सुहेलदेव महाराज की वीरता और देश भक्ति पर प्रकाट डाला । इस दौरान एडीएम अतुल कुमार, सदर एसडीएम विजय नारायण सिंह, प्रधानाचार्य अनिल कुमार सिंह, थाना प्रभारी लक्ष्मण पर्वत, ईओ धीरज कुमार सिंह, शहीद स्मारक समिति के अध्यक्ष मंगला सिंह, डा0 शमर बहादुर सिंह, रविन्द्र जायसवाल, सन्तोष सिंह, रोशन लाल अग्रहरि, सैयदराजा किड्स पब्लिक स्कूल के प्रबंधक सुशील कुमार शर्माए राजेश्वर तिवारी उर्फ विक्की सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए नगर पंचायत चेयरमैन विरेन्द्र जायसवाल ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। संचालन धीरेन्द्र सिंह शक्ति ने किया।