पटना

गया: चोरी-डकैती के 9 कांडों का पुलिस ने किया उदभेदन


आठ अपराधियों को किया गया गिरफ्तार

गया। चन्दौती थाना काण्ड सं0-27/21, धारा-395 एवं चन्दौती थाना काण्ड सं0-41/21 धारा-457/380 लूट की घटना का त्वरित उदभेदन गया पुलिस ने किया है। पुलिस की इस सफलता को लेकर एसएसपी आदित्य कुमार ने मंगलवार को प्रेस वार्ता के तहत बताया कि चोरी-डकैतीकी नौ घटनाओं के खुलासा करने को लेकर सिटी एसपी राकेश कुमार एवं मनीष कुमार अपर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया था। इस टीम में संजीत कुमार प्रभात पुलिस उपाधीक्षक विधि-व्यवस्था, राजेश कुमार परि० पुलिस उपाधीक्षक, एनके मिना चन्दौती अंचल, मोहन कुमार सिंह थानाध्यक्ष चन्दौती एवं तकनीकि शाखा के पुलिसकर्मियों को शामिल किया गया था।

काण्ड में लूट की मोबाईल एवं टायर डम्प तथा सीसीटीवी फुटेज को तकनीकि विश्लेषण एवं गहन अवलोकन किया गया। तकनीकि विश्लेषण एवं अनुसंधान करते हुए चन्दौती थाना के ग्राम-कृत नवादा में घेराबंदी करते हुए अनुज पासवान पिता-शंकर पासवान ग्राम-कृत नवादा थाना-चन्दौती जिला-गया को गिरफ्तार करते हुए लूट का मोबाईल एवं ज्वेलरी बरामद किया गया।

गिरफ्तार अपराधी अनुज पासवान से गठित टीम द्वारा गहन पूछ-ताछ के क्रम में बताया कि चन्दौती थाना काण्ड सं0-27/21, चन्दौती थाना काण्ड सं0-11/21, वजीरगंज थाना काण्ड सं0-566/20, 574/20- 33/21, 38ध2021, बेलागंज थाना काण्ड सं0-368/20, रामपुर थाना काण्ड सं0-38/21 एवं बुनियादगंज थाना काण्ड सं0-26/21 की घटना में अपनी संलिप्ता स्वीकार किया। घटना में शामिल अपने अन्य सहयोगी का नाम बताया।

इसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए अपराधी अनुज पासवान के निशानदेही पर संटू कुमार उर्फ भण्टा, बबलू कुमार, शत्रुधन पासवान उर्फ झोटैला, सुधीर कुमार उर्फ नन्कु उर्फ बुटा, अर्जुन पासवान, हृदय पासवान एवं भूटाली पासवान को लूट का मोबाईल एवं लूटका ज्वेलरी के साथ गिरफ्तार किया गया। उपरोक्त अपराधियों की गिरफ्तारी से गया जिला एवं आसपास के जिलों में डकैती व लूटपर अंकुश लगेगा। गिरफ्तार अपराधिायों के पास से 8 मोबाइल, चांदी का पायल 6 जोड़ा, बिछिया 10 जोड़ा, सावल रड लोहाका 2 पीस बरामद किया गया है।

गिरफ्तार अभियुक्तों में अनुज पासवान पिता शंकर पासवान, संटु कुमार उर्फ भण्टा, रामदेव पासवान, बबलू कुमार उर्फ अंधरा, शत्रुधन पासवान उर्फ झोटेला, सुधीर कुमार उर्फ नन्कु उर्फ बुटा, अर्जुन पासवान कृत नवादा, हृदय पासवान, पिता-चंदन पासवान ग्राम- भूटाली पासवान सभी ग्राम-कृत नवादा व चंदौती थाना निवासी शामिल हैं। गिरफ्तार अनुज पासवान पिता शंकर पासवान के विरुद्ध चन्दौती थाना काण्ड सं-163/17, अर्जुन पासवान पिता नथुन पासवान के विरुद्ध परैया थाना काण्ड सं 58/10, परैया थाना काण्ड सं-55/10, परैया थाना काण्ड सं072/10 में शामिल है। अन्यका अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।