अस्सी स्थित श्रीराम जानकी मठ ट्रस्ट में मंदिर के महन्त राजकुमार दास के सानिध्य में त्रिदिवसीय सीताराम विवाह महोत्सव आयोजित किया गया है। महोत्सव का शुभारम्भ शुक्रवारको मठकोर उत्सव से हुआ। इस उत्सव में नगर की महिलाए मांगलिक वेश भूषा में आश्रम से गंगातट पर मंगलगीत गाती हुई तट पर पहुंची। वहां जानकी सीता की विवाह हेतु गंग जीकी विशेष अर्चना की गयी। जगज्जननी भगवती सती के द्वारा यह कार्य सम्पन्न हुआ। पुन: महिलायें गीत गाती हुई श्रीरामजानकी मठ पहुंची इस मंगल आयोजन को देखते हुए काशी के संभ्रान्त लोग उपस्थित रहे। ऐसा लग रहा था मानो यह काशी नहीं साक्षात मिथिलाभूमि है। स्थान स्थान पर भगवती सीता के ऊपर पुष्पवृष्टिï के साथ आरती उतारी जा रही थी। इस अनुपम मंगलमय वातावरण में संत महात्मा बटुक तथा अन्य सभी काशीवासी हिस्सा लेरहे थे। जहां वैदिक बटुकों ने वेद ध्वनि से वातावरण को गुंजायमान कर रहे है। वहीं संत महात्मा तथा महिलाएं भक्तिगीत से पूरे माहौल कोमंगलमय कर दिये। इस अवसर पर मठ के प्रभारी श्रीराम लोचन दस सहित महात्मा उपस्थित थे।
Related Articles
छतके रास्ते घुसकर लाखोंके आभूषण चोरी
Post Views: 495 सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़तालमें जुटी नेवढिय़ा। थाना क्षेत्र के नोकरा (नोनौटी) गाँव में हौसलाबुलनन्द चोरों ने राजेश दुबे के मकान को बीती रात निशाना बनाया और छत के रास्ते मकान में घुसकर करीब दस लाख के जेवरात सहित एक लाख नगदी पर हाथ साफ कर दिया। वहीं सूचना पर पहुंची […]
काशी में प्रधानमंत्री ने प्रबुद्धजनों से किया संवाद, विकास के लिए दोहराई अपनी प्रतिबद्धता
Post Views: 620 वाराणसी, । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दो दिवसीय प्रवास के दौरान शनिवार को प्रबुद्ध सम्मेलन में शमिल हुए। वह इसके लिए महमूरगंज में रमन निवास पहुंचे। प्रबुद्ध सम्मेलन के बाद उनकी एक जनसभा भी है, जिसमें वाराणसी के सभी विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी भी मौजूद रहेंगे। प्रबुद्धजनों की बैठक […]
पशु आरोग्य मेले में २६७२ पशुओं का पंजीकरण
Post Views: 555 सेवापुरी विकास खंड के ग्राम पंचायत अदमापुर में पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मंडल स्तरीय मेला का आयोजन किया गया। जिसमें विशिष्ट अतिथि विधायक सुरेंद्र नारायण सिंह, विधायक नील रतन पटेल नीलू के प्रतिनिधि डाक्टर वंश बहादुर सिंह पटेल उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर वीबी सिंह वाराणसी […]