सकलडीहा। भारतीय जनता पार्टी सकलडीहा पश्चिमी मंडल की आवश्यक बैठक सकलडीहा स्थित बाल विद्या मंदिर में हुई । इसमें 6 नवंबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की रैली को सफल बनाने की रणनीति बनाई गई एवं कार्यकर्ताओं को प्रमुख जिम्मेदारी दी गई। बैठक को मुख्य अतिथि भाजपा नेता सूर्यमुनी तिवारी ने संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आगमन हर्ष की बात है वे इस कार्यक्रम में चंदौली सैदपुर मार्ग लागत लगभग 495 करोड़ रुपए की सड़क का शिलायंस करेंगे। कार्यक्रम में हम लोगो को पूरी ताकत से लग जाना है। सकलडीहा विधानसभा से अधिक संख्या में लोग योगी को सुनने जाए ये लक्ष्य पूरा करना है। हम सभी को योगी के कार्यक्रम में जनपद चंदौली सहित सकलडीहा विधानसभा को करोड़ों की सौगात मिलने वाली है । बैठक के पश्चात् भाजपा नेता सूर्यमुनी तिवारी ने सकलडीहा बाजार, बथावर, ताजपुर, बढ़वलडीह इत्यादि गावों में जनसंपर्क करके कार्यक्रम को सफल बनाने का आग्रह किया। इस मौके पर रामसुंदर चौहान, भानू प्रताप सिंह, देवेंद्र दत्त पाण्डेय, मुसाफिर प्रजापति, भगवान दास, पूनम चौहान एवं इत्यादि लोग उपस्थित रहे।