मुगलसराय। डीडीयू मंडल द्वारा पूर्व मध्य रेल अंतर मंडलीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। रविवार को प्रतियोगिता का पहला सेमीफाइनल मंडलीय रेलवे क्रीड़ा संकुल बाकले ग्राउंड पर डीडीयू मंडल और सोनपुर मंडल के बीच खेला गया। टॉस जीतकर सोनपुर मंडल ने पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए डीडीयू मंडल की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 09 विकेट खोकर 123 रन बनाए। डीडीयू मंडल की ओर से मंगल महरूर ने 47 गेंदों में सर्वाधिक 52 रन बनाए। सोनपुर मंडल की ओर से चंदन ने सर्वाधिक 04 विकेट लिए। रनों का पीछा करने उतरी सोनपुर मंडल की टीम 20 ओवरों में 104 रन पर ही ऑलआउट हो गयी। इस प्रकार पहले सेमीफाइनल मैच में डीडीयू मंडल की टीम 19 रन से विजयी रही। सोनपुर मंडल की ओर से विकास रंजन ने 29 गेंदों में सर्वाधिक 21 रन बनाए । डीडीयू मंडल की ओर से गेंदबाजी करते हुए शिवा ने सर्वाधिक 04 विकेट लिए। इस विजय के साथ डीडीयू मंडल की टीम फाइनल में प्रवेश कर गई। अगला सेमीफाइनल सोमवार को दानापुर मंडल और धनबाद मंडल के बीच खेला जाएगा। प्रतियोगिता का फाइनल 21 फरवरी मंगलवार को खेला जाएगा।