चंदौली

चंदौली।अनुमति मिले बगैर धार्मिंक, चुनावी आयोजन पर होगी कार्रवाई:प्रेमप्रकाश


सकलडीहा। रमजान, नवरात्र व त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर शासन प्रशासन का सख्त रूख है। बुधवार को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा और अपर पुलिस अधीक्षक दयाराम कोतवाली में सर्किल के सभी थाना क्षेत्र के दोनों समुदाय के लोगों के साथ बैठक किया। इस दौरान किसी भी मंदिर या मस्जिद में धार्मिक आयोजन बगैर अनुमति के कराने पर कार्रवाई का निर्देश दिया। इस दौरान हर हाल में सोशल डिस्टेंस और नाइट कफ्र्यू का पालन करने का सख्त हिदायत दिया। चेताया कि दुकानदार या उम्मीदवार द्वारा सोशल डिस्टेंस का अनदेखी करने पर अभियान चलाकर कार्रवाई की जायेगी। कोरोना के बढ़ते प्रभाव और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर जिला प्रशासन पर अधिक जिम्मेदारी बढ़ गयी है। ऐसे में जिला प्रशासन हर पल चौकन्ना है। कोतवाली में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेमप्रकाश मीणा और अपर पुलिस अधीक्षक दयाराम सरोज ने सर्किल के धानापुर, सकलडीहा, चहनिया, धीना, कंदवा थाने के दोनों समुदाय के लोगों के साथ बैठक किया। मजिस्दों में पच्चास से अधिक लोगों को नमाज नही पढने की जानकारी दिया। नमाज पढ़ते समय गोला बनाने व थर्मल स्कैनिंग कराने का निर्देश दिया। वही मंदिरों में पूर्ण रूप से सोशल डिस्टेंस का पालन करने का हिदायत दिया। किसी प्रकार के चुनावी या धार्मिक आयोजन बगैर अनुमति कराने पर कार्रवाई का निर्देश दिया। अंत में नाइट कफ्र्यू का सख्ती से पालन करने के साथ कस्बा और बाजारों में दुकानदार सहित ग्रामीणों को मास्क लगाने का निर्देश दिया गया। अनदेखी करने पर चालान करने का थाना प्रभारियों को निर्देशित किया। अंत में नामांकन के अन्तिम दिन किसी प्रकार का जुलूस या दुकानों पर जलपान के दौरान भीड़ होने पर प्रत्याशियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को थाना प्रभारी को बताया गया। इस मौके पर सीओ श्रुति गुप्ता, कोतवाल अवनीश राय, एसओ धानापुर बृजेश तिवारी, एसओ बलुआ उदय प्रताप सिंह, सदर रोजन अली, डा० अकबर, हाफिज इकराम, टीपू सुल्तान, मुहम्मद इकराम, अलीमुद्दीन, सगीर, मनोज पांडेय सहित अन्य मंदिर के पुजारी व ग्रामीण मौजूद रहे।