चंदौली। जनपद में नगरीय निकाय निर्वाचन-2023 को सकुशल, स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के दृष्टिगत जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट का द्वितीय प्रशिक्षण कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुआ। इस दौरान उपस्थित सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट को नगरीय निकाय निर्वाचन से जुड़े समस्त उत्तरदायित्व के विषय में विस्तारपूर्वक बताया गया। निर्वाचन कार्य प्रारंभ होने से लेकर पोलिंग पार्टी रवानगी, मतदान दिवस, मतदान समाप्ति, बैलेट बॉक्स जमा करने आदि तक की जाने वाली कार्यवाहियों के बारे में बताया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी निखिल टीका फुंडे ने कहा कि प्रशिक्षण के दौरान सभी अधिकारीगण नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 के दृष्टिगत अपने दायित्व से संबंधित समस्त जानकारियों से भलीभांति भिज्ञ हो जाएं। निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का गहनता से अध्ययन कर लें यदि कहीं कोई शंका हो तो पूछकर समाधान कर ले। कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया एवं सौपे गए दायित्वों के विषय में जितनी स्पष्ट जानकारी होगी उतना ही कुशलता से चुनाव संपन्न होगा। कहा कि समस्त जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने अपने क्षेत्र के शत प्रतिशत मतदेय स्थलों की चेक लिस्ट के अनुसार विद्युत, शौचालय, पेयजल, छाया, रास्ता रैम्प आदि मूलभूत सुविधाओं के विषय में रिपोर्ट उपलब्ध करा दे। जिन्होंने अभी तक बूथों का भ्रमण नहीं किया है वे तत्काल भ्रमण कर आज सायं तक प्रत्येक दशा में अपनी रिपोर्ट उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें ताकि जो भी छोटी.मोटी कमियां हो उन्हें अविलंब ठीक कराया जा सके। उन्होंने संवेदनशील व अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों पर समस्त आवश्यक कार्यवाहियां सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए। इस दौरान समस्त सेक्टर जोनल मजिस्ट्रेट से एक.एक कर समस्त बूथों के बारे में जानकारी ली गई। जिलाधिकारी ने कहा कि संबंधित अधिकारी पूरी गंभीरता एवं संवेदनशीलता के साथ निर्वाचन कार्य को संपन्न कराना सुनिश्चित करें। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने कहा कि नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन को जनपद में सकुशल एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती रहेगी।
Related Articles
चंदौली।गांव के विकास के लिए प्रतिनिधियों ने दिया प्रस्ताव
Post Views: 893 सैयदराजा। विकास खण्ड बरहनी सैयदराजा कार्यालय के सभागार मे ब्लाक प्रमुख सुनिता सिंह की अध्यक्षता में क्षेत्र पंचायत सदस्यो व ग्राम प्रधानो की बैठक सोमवार की अपराह्न आहुत की गयी। बैठक मे क्षेत्र पंचायत सदस्यो व ग्राम प्रधानो ने गांव के विकास व मनरेगा में कार्य कर रहे मजदूरो के मजदूरी समय […]
चंदौली। तन,मन को स्वस्थ रखने के लिए पौधरोपण जरुरी
Post Views: 620 चहनियां। मानव जीवन पूर्ण रूप से स्वस्थ तभी होगा जब कदम-कदम पर पौधे लगेंगे। पौधरोपण जीवन के लिए बेहद जरूरी है। आक्सीजन देने वाले पौधों की महत्ता को दरकिनार नहीं किया जा सकता। हमें मुफ्त में आक्सीजन पेड़.पौधे ही देते हैं। बढ़ती जनसंख्या और घटते पेड़-पौधे मानव जीवन के अस्तित्व पर सवाल […]
संचारी रोग अभियानको शत-प्रतिशत बनायें सफल
Post Views: 327 संचारी रोगियोंका घर-घर जाकर करें सर्वे-डीएम चंदौली। जिलाधिकारी संजीव सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में 1 से 31 मार्च 2021 तक चलने वाले विशेष संचारी रोग नियत्रंण तथा दस्तक अभियान की बैठक सम्पन्न हुई। विशेष संचारी रोग नियत्रंण तथा दस्तक अभियान अंतर्गत क्षय रोगी, बुखार रोगी, कोविड के लक्षणों वाले मरीजों […]