चंदौली। शासन स्तर से शिकायतों के त्वरित एवं गुणवत्तापरक, समयबद्ध व समुचित समाधान के लिए लगातार शिकंजा कसा जा रहा है। आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण में अच्छी प्रगति लाते हुए जनपद चंदौली को माह सितंबर-2022 की रैंकिंग में जनपद को पूरे प्रदेश में शीर्ष 10 वीं रैंक प्राप्त हुई है। नवागत जिलाधिकारी श्रीमती ईशा दुहन के जनपद में आने के पश्चात जन समस्याओं के निस्तारण में विशेष रूचि, आईजीआरएस पर प्राप्त शिकायतों की प्राथमिकता के आधार पर समयसीमा अंतर्गत गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु गहन समीक्षा एवं लगातार मानिटरिंग का परिणाम रहा कि जनपद को आईजीआरएस का निस्तारण में प्रदेश में 10 वीं रैंक प्राप्त हुआ। माह अगस्त. 2022 में जनपद चंदौली शिकायतों के निस्तारण में 13 वें स्थान पर था। जिलाधिकारी ने सख्ती की तो निस्तारण में तेजी आई। सितंबर माह की रैंकिग में चंदौली को प्रदेश में 10 वां स्थान मिला है। शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण होने पर रैंक में सुधार आया है। सितंबर माह में कुल 1517 शिकायतें पोर्टल पर प्राप्त हुई एवं 256 शिकायतें जनता दर्शन में प्राप्त हुई । विगत अगस्त माह की लंबित शिकायतों को जोड़कर सितंबर माह में कुल 1953 शिकायतों का निस्तारण किया गया है। वर्तमान में जिलाधिकारी लॉगिन पर कोई भी संदर्भ डिफाल्टर नहीं है। जनपद को पहली बार टॉप टेन की सूची में जगह मिली है। वर्तमान समय में एक भी मामले डिफाल्टर नहीं हैं। इस संबंध में जिलाधिकारी श्रीमती ईशा दुहन ने बताया कि जन शिकायतों का निस्तारण शीर्ष प्राथमिकता में है। उन्होंने कहा कि आगे भी जनपद के अधिकारियों द्वारा इस पर विशेष ध्यान देते हुए शत प्रतिशत शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि और बेहतर रैंकिंग के लिए प्रभावी रूप से प्रयास जारी रहेगा। कहा कि प्रदेश में आइजीआरएस रैकिग में जनपद ने शानदार प्रदर्शन किया है।
Related Articles
चदौली। पं० एलआर का शिक्षा के क्षेत्र में प्रयास अनुकरणीय
Post Views: 453 चहनियां। महुअर गांव की मिट्टी में संघर्ष कर बहुआयामी विकास के पथ पर अग्रसर होते हुए शिक्षा के क्षेत्र में पंडित लल्लन आर तिवारी का शिक्षा के क्षेत्र में किया गया योगदान अनुकरणीय है। उन्होंने कहा कि पंडित जी द्वारा चहनियां जैसे अति पिछड़े क्षेत्र में स्थापित पंडित रामाधार जे नालेज सीटी […]
चन्दौली। ५० कोविड बेड का विधायक ने किया शुभारम्भ
Post Views: 405 चन्दौली। कोरोना महामारी के बढ़ते प्रसार को देखते हुए जनपद के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर पर्याप्त ऑक्सीजन व बेड़ों की उपलब्धता बनी रहे मरीजों को ऑक्सीजन व बेडो के अभाव में मरीजों को कहीं दिक्कत न हो इसके लिए लगातार जनपद में कोविड अस्पताल से लैस किये जा रहे है। साथ ही […]
चंदौली।डाक विभाग को मिला उत्कृष्ट सम्मान
Post Views: 335 मुगलसराय। भारत सरकार द्वारा बेटियों के लिए चलायी जा रही सुकन्या समृद्घि योजना से अधिक से अधिक लोगों को जोडऩे के उद्देश्य से गत दिनों दिये गये टारगेट को स्थानीय डाक विभाग ने कीर्तिमान स्थापित किया। जिससे प्रेरित होकर प्रोत्साहन के रुप में उत्कृष्ट सम्मान के तहत पोस्ट मास्टर जनरल ने डाकपाल […]