चंदौली। विधान परिषद सदस्य वाराणसी स्थानीय प्राधिकारी पद के लिए शनिवार को शांतिपूर्ण माहौल में मतदान सम्पन्न हुआ। इस दौरान सुबह आठ बजे मतदान की प्रक्रिया शुरू होकर शाम चार बजे तक चली। जिले में 99.01 फीसदी वोटरों ने मतदान किया। जनपद में कुल 1720 के सापे 1703 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदाताओं की सुविधा के लिए ब्लाक स्तर पर बूथ बनाए गए थे। बूथों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहे। पुलिस व पीएसी के साथ ही अद्र्धसैनिक बलों को भी तैनात किया गया था। वहीं जिलाधिकारी संजीव सिंह समेत अन्य अधिकारियों ने मतदान का जायजा लिया। इस दौरान पारदर्शिता बनाए रखने के निर्देश दिए। डीएम सदर ब्लाक में बनाए गए मतदान केंद्र पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने पीठासीन अधिकारी व स्टैटिक मजिस्ट्रेट से बात कर निर्वाचन की प्रक्रिया का हाल जाना। इस दौरान केंद्रीय मंत्री डा० महेंद्रनाथ पांडेय ने चंदौली ब्लाक पहुंचकर मतदान दिया। साथ ही पार्टी कार्यकर्ताओं में अपना जोश भरा। जनपद के चहनियां ब्लाक में कुल 197 मतदाताओं के सापेक्ष 194 ने वोट दिया। यहां मतदान प्रतिशत 98.48 फीसद रहा। इसी तरह धानापुर में कुल 195 मतदाताओं के सापेक्ष 194 ने वोट दिया। मतदान का आंकड़ा 99.49 फीसद रहा। सकलडीहा में कुल 234 के सापेक्ष 230 मतदाताओं ने वोट दिया। मतदान प्रतिशत 98.29 प्रतिशत रहा। नियामताबाद में 256 मतदाताओं के सापेक्ष 253 ने मतदान किया। यहां 98.83 फीसद मतदान हुआ। बरहनी ब्लाक में 181 मतदाताओं की तुलना में 180 ने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान का आंकड़ा 99.45 फीसद रहा। सदर ब्लाक में कुल 238 के सापेक्ष 234 मतदाताओं ने वोट दिया। कुल 98.32 फीसद मतदान हुआ। शहाबगंज में सभी 147 मतदाताओं ने वोट दिया। यहां 100 फीसद मतदान हुआ। चकिया में कुल 189 मतदाताओं के सापेक्ष 188 ने मतदान किया। मतदान का आकड़ा 99.47 फीसद रहा। नौगढ़ में सभी 83 मतदाताओं ने वोट डाला। यहां भी सौ फीसद मतदान हुआ। सकलडीहा प्रतिनिधि के अनुसार ब्लॉक में शनिवार को एमएलसी चुनाव को लेकर सुबह 8 बजे से मतदान शुरू हो गया था। कुल 234 मतदाताओं में ब्लाक प्रमुख अवधेश सिंह सहित 230 मतदाताओं ने अपना मतदान किया। दो बीडीसी और दो ग्राम प्रधान मतदान करने नही आये। इस दौरान तीन बजे तक मतदाताओं का आना जाना लगा रहा। चुनाव प्रेक्षक वाराणसी व प्रमुख सचिव दिनेश चन्द्र शर्मा तीनों ब्लॉक पर पहुंचकर मतदान का जायजा लिया। सकलडीहा ब्लॉक में कुल 104 प्रधान और 130 बीडीसी कुल 234 मतदाता है। जिसमें कुल 102 प्रधान और 128 बीडीसी सदस्यों ने अपना मतदान किया। शेष दो प्रधान और दो बीडीसी सदस्य मतदान से वंचित रहे। सुबह आठ बजे से मतदान शुरू हो गया था। एसडीएम अजय मिश्रा और सीओ अनिरूद्ध सिंह तीनों ब्लॉक पर पहुंचकर चुनाव ड्यूटी के बारे में जानकारी लिया। इसके बाद करीब दस बजे चुनाव प्रेक्षक वाराणसी व प्रमुख सचिव दिनेश चन्द्र शर्मा, एडीएम उमेश चन्द्र मिश्र व एडीशनल एसपी चिरंजीवी मुखर्जी के साथ पहुंचकर चुनाव का जायजा लिया। इस दौरान सीसी कैमरे व मतदान प्रक्रिया की जानकारी ली। इस मौके पर एसडीएम अजय मिश्रा, तहसीलदार डा, वंदना मिश्रा, बीडीओ अरूण पांडेय, एडीओ पंचायत बजरंगी पांडेय, कोतवाल विनोद मिश्रा, मनोज सिंह, शिव प्रसाद गिरी सहित अन्य मौजूद रहे।
Related Articles
चंदौली। लल्लन तिवारी का शिक्षा क्षेत्र में अमूल्य योगदान
Post Views: 460 चहनियां। मातृभूमि के प्रति लगाव और क्षेत्र के नौनिहालों के उज्जवल भविष्य को संवारने का संकल्प धारण कर महुअर बलुआ जैसे क्षेत्र में एक साथ छ कालेजों की स्थापना कर शिक्षा का अलख जगाने वाले पंडित लल्लन आर तिवारी का शिक्षा के क्षेत्र में अमूल्य योगदान है। उक्त बाते शिक्षक विधायक व […]
चंदौली। कोरोना कफ्र्यू की धज्जियां उड़ा रहे दुकानदार
Post Views: 786 चहनियां। कोरोना संक्रमण काल में शासन स्तर पर संक्रमण की कड़ी तोडऩे के लिए सामाजिक दूरी का पालन करने व लोगों को मास्क लगाने का निर्देश दुकानदारों व आम जनमानस की निष्क्रियता व स्वार्थपरता के आगे दम तोड़ती नजर आ रही है। जिससे कोरोना संक्रमण का विस्तार ग्रामीण अंचल में तेजी से […]
चंदौली-दो दर्जन दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई
Post Views: 541 सैयदराजा। थाना क्षेत्र में कोविड-19 गाइडलाइन का उल्लंघन करने वाले दो दर्जन दुकानदारों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की है। जिससे क्षेत्र के दुकानदारों में हड़कम्प मच गया है। बताते चलें कि सैयदराजा नगर पंचायत में सैयदराजा थाना प्रभारी जब अपने टीम के साथ क्षेत्र में भ्रमण कर रहे थे उस दौरान […]