चंदौली। जिलाधिकारी श्रीमती ईशा दुहन के निर्देशानुसार व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग के अंतर्गत जिला कौशल समिति तथा प्रशिक्षण प्रदाताओं की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्य विकास अधिकारी एस एन श्रीवास्तव की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में वित्तीय वर्ष 2023-24 हेतु जिला कौशल विकास योजना बनाये जाने पर चर्चा की गयी जिसमें जिला कौशल समिति के सदस्यों द्वारा विभिन्न ट्रेडों जैसे आई0टी0ए इलेक्ट्रानिक्स, सेल्फ एम्पलाइड टेलर, हेल्थकेयर, हैड इम्ब्रायडरी,कन्सट्रक्शन, इलेक्ट्रिकल, ब्यूटी एंड वेलनेस, रिटेल, एग्रीकल्चर एवं फूड प्रोसेसिंग आदि में प्रशिक्षण प्रदान किये जाने हेतु सुझाव दिया गया। बैठक में अनुपस्थित प्रशिक्षण प्रदाता एवं शून्य प्रगति वाले प्रशिक्षण प्रदाताओं को नोटिस जारी करने के निर्देश दिये गए। साथ ही दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य विकास योजनान्तर्गत प्रशिक्षण प्रदाता एकता शक्ति फाउण्डेशन, एड्राएट फर्मा क्यूटिकल्स प्रा0लि0 सुभवन्ति शोशल वेलफेयर सोसाइटी, वैश्नों एजूकेश्नल सोसाइटी एवं चाणक्या फाउण्डेंशन आदि संस्थाओं का रिकवरी कराये जाने का निर्देश दिये। बैठक में उपायुक्त स्वत: रोजगार, नोडल प्रधानचार्य आई0टी0आई0, जिला पंचायत राज अधिकारी, उपायुक्त उद्योग, जिला रोजगार सहायता अधिकारी, श्रम प्रवर्तन अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी लीड बैंक मैनेजर, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, निदेशक आर0सेटी0, परियोजना अधिकारी डूडा एवं समस्त प्रशिक्षण प्रदाता उपस्थित रहे।