चहनियां। चहनियां स्थित कस्बा में जगह जगह कूड़े का अंबार लगा हुआ है। नालियां बजबजा रही है। प्रधान चुनाव लडऩे में अधिकारी चुनाव प्रक्रिया में ब्यस्त है । यहां ब्लाक कुल 222 सफाई कर्मी नियुक्त है जो अधिकारियो की सेवा में ब्यस्त है। ऐसे में सफाई अभियान झोले में है। नवरात्र में दर्शन पूजन करने वाले लोगो मे आक्रोश ब्याप्त है। चहनियां कस्बा में शनिदेव मन्दिर, बिद्युत उपकेंद्र व खण्डवारी डिग्री कालेज के पास कूड़े का अंबार लगा हुआ है। वही नालियां बजबजा रही है। यही नही चौराहे के पास शिव मंदिर के बगल में ट्रांसफार्मर के पास सहित हर मार्ग पर कूड़े का अंबार लगा हुआ है । साफ सफाई के अभाव में चारो मार्ग पर नालियां जाम है । जिसे साफ कराये बिगत तीन वर्ष के ऊपर हो गया है । जिसके कारण नाबदान का पानी भी किसी तरह से बहता है । यह कितनी बड़ी बिडम्बना है कि पूरे ब्लाक में कुल 222 सफाई कर्मी मौजूद है । जो अधिकारियो की सेवा करने में लगे है । वही प्रधान चुनाव में व्यस्त है। सफाई का किसी को ध्यान नही है। नवरात्र का महीना चल रहा है । दर्शन पूजन करने वाले कूड़े के ढेर से होकर मंदिरों पर दर्शन पूजन करने जाने को मजबूर है । कस्बावासियों ने जिलाधिकारी का ध्यान इस ओर आकर्षित कराया है।
Related Articles
चंदौली।१० महीनों से चन्द्रप्रभा बांध से पानी का हो रहा रिसाव
Post Views: 629 चकिया। स्थानीय तहसील सभागार में शनिवार को जिला स्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिला अधिकारी संजीव सिंह की अध्यक्षता में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में 85 प्रार्थना पत्र विभिन्न समस्याओं से संबंधित आए जिसमें से 7 का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। संपूर्ण समाधान दिवस में अनुपस्थित […]
चन्दौली।सरस्वती देवी ने पुत्र को सौंपी राजनीतिक विरासत
Post Views: 445 मुगलसराय। नगर पालिका परिषद की पूर्व चेयरमैन सरस्वती देवी चौहान ने एक कार्यक्रम आयोजित कर अपने पुत्र अमित सिंह चौहान एवं पुत्र वधू जुली सिंह चौहान को राष्ट्रसेवा की शपथ दिलायी। कार्यक्रम का शुभारम्भ भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण कर व भारत माता की जय के उद्घघोष के साथ किया गया। […]
चंदौली।नहर क्षतिग्रस्त होने से कई एकड़ फसल जलमग्न
Post Views: 754 चहनियां। शासन द्वारा अन्नदाता कहे जाने वाले किसानों की आय दुगुनी करने का लगातार दम्भ भरा जा रहा है। लेकिन उन्ही के अधिकारियों कर्मचारियों के हीलाहवाली और भ्रष्टाचार पूर्ण कार्यों का खामियाजा किसान भुगत रहे है। इसका ताजा उदाहरण है बलुआ पम्प कैनाल से गुरेरा होते हुए रइयाँ तक जाने वाली मुख्य […]