चंदौली। महेन्द्र टेक्निकल इण्टर कालेज में केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री व सांसद डा० महेंद्रनाथ पाण्डेय ने गुरुवार को मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना का फीता काटने के साथ ही मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। कहा कि प्रदेश व जनपद में कई छात्र ऐसे हैं जो अपनी आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण कोचिंग प्राप्त नहीं कर पाते हैं। ऐसे सभी छात्रों के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना आरंभ की है। उन्होंने बताया कि आईएएस, आईपीएस, पीसीएस, एनडीएस, सीडीएस, नीट और जेईई मेन्स जैसी प्रतियोगिताओं की परीक्षा की तैयारी करने के लिए मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना आरंभ की गई है। इस योजना के अंतर्गत ऐसे सभी छात्रों को निशुल्क कोचिंग प्रदान की जाएगी जो इन परीक्षाओं की तैयारी करना चाहते हैं लेकिन अपनी आर्थिक स्थिति के कारण नहीं कर पाते हैं। उनके लिए ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों माध्यमों से कोचिंग की सुविधा उपलब्ध होगी। कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा गरीबों के लिए संचालित विभिन्न योजनाओं को बेहतर बनाने का प्रयास किया जाएगा। जिससे कि प्रदेश का प्रत्येक नागरिक सशक्त एवं आत्मनिर्भर बन सकें। इन योजनाओं के संचालन से प्रदेश के नागरिकों के जीवन स्तर में भी सुधार आएगा। उन्होंने छात्र-छात्राओं को बेहतर भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद चंदौली आकांक्षी जनपद है। मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना गरीब व जरूरतमंद छात्र छात्राओं को यह योजना उनकी लक्ष्य को पूरा करने में कारगर साबित होगी। बताया कि जनपद में अब तक 37 छात्र.छात्राओं द्वारा पंजीकरण कराकर नि:शुल्क कोचिंग शुरू कर दिया गया है। जिलाधिकारी ने बताया कि जिलास्तरीय अधिकारी जिन विषयों में बेहतर दक्षता रहते हैं उनके द्वारा भी उन विषयों को पढ़ाने व समझाने का काम किया जायेगा। कार्यक्रम का संचालन जिला समाज कल्याण अधिकारी नागेन्द्र कुमार मौर्य ने से किया। इस दौरान विधायक सैयदराजा सुशील सिंह, विधायक चकिया कैलाश खरवार, भाजपा जिलाध्यक्ष अभिमन्यु सिंह उपस्थित थे।
Related Articles
चंदौली। विधायक ने किया सोलर चरखा का उद्घाटन
Post Views: 699 सैयदराजा उत्तर प्रदेश गांधी स्मारक निधि सेवापुरी वाराणसी द्वारा सैयदराजा में स्थापित सोलर चरखा इकाई का भव्य उद्घाटन सैयदराजा विधायक मुख्य अतिथि सुशील सिंह ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर विधायक ने कहा की महिलाओं को और रोजगार मिल जाने से बाजार का विकास होगा कहा कि खादी का वस्त्र सादगी […]
चंदौली।यात्रियों की जान जोखिम में डाल रहे बेलगाम यात्री वाहन चालक
Post Views: 658 मुगलसराय। बेलगाम होते ऑटो रिक्शा चालकों को कब अपने स्पीड पर नियंत्रण रखने का पाठ पढ़ाया जाएगा इसकी प्रतीक्षा में नागरिकों का सब्र का बांध टूट रहा है। हालांकि इस बाबत पूछे जाने पर एसपी व सीओ ने भी इन्हें पाठ पढ़ाकर जागरूक करने की बात कही है। लेकिन अब तक इन्हें […]
चदौली। कर वसूली की डीएम ने की समीक्षा
Post Views: 953 चदौली। जिलाधिकारी संजीव सिंह की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं राजस्व कार्यो संबंधित समीक्षा बैठक बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि वर्तमान वित्तीय वर्ष समाप्ति को देखते हुए समस्त विभाग उपलब्ध बजट का सदुपयोग करते हुए समय से बिलों का भुगतान सुनिश्चित करें। उपलब्ध बजट के सापेक्ष […]