चहनियां। क्षेत्र के गंगा परिक्षेत्र में भारी मात्रा में राष्ट्रीय जलीय जीव डॉल्फिन मछली दिखने को मिल रही है। बलुआ बाल्मीकि कुंड से लेकर टाण्डाकला तक ये मछलियां अंगड़ाईया लेते हुए दिख रही है। जो पानी के वातावरण को शुद्ध करने में सहायक होती है। वन विभाग के रेंजर ने इसे गंगा जल शुद्धिकरण के लिए शुभ संकेत माना है। गंगा में इधर कुछ दिनों से राष्ट्रीय जलीय जीव डॉल्फिन मछलियां भी दिखने को मिल रही है। जिनका वजन एक कुन्तल से दो कुन्तल तक है। जो बाल्मीकि कुण्ड बलुआ से लेकर महुअर, हरधन जुड़ा बिजयी के पूरा, गणेश पूरा, सोनबरसा व टाण्डाकला घाट तक भारी मात्रा में दिखने को मिल रही है। डॉल्फिन मछली ज्यादा मात्रा में दिखने की सूचना पर पहुँचे वन विभाग के रेंजर खलीक अहमद ने आकलन किया। गंगा सेवा समिति के अध्यक्ष दीपक जायसवाल ने बताया कि हमलोग गंगा के वातावरण को शुद्ध करने के लिए लगातार प्रयास कर रहे है। किन्तु इतनी ज्यादा मात्रा में डॉल्फिन मछली हमलोगों के योजना में सहायक सिद्ध होंगे। डॉल्फिन गंगा में तो 10 वर्ष से है किंतु छोटी छोटी ही दिखने को मिलती थी। रेंजर खलीक अहमद ने बताया कि डॉल्फिन मछली क्षेत्र के गंगा नदी में कभी कभार एकाक दिख जाती थी। किन्तु इन दिनों ज्यादा मात्रा में मछली दिखने को मिल रही है । इन्हें राष्ट्रीय जलीय जीव का दर्जा दिया गया है । ये जहां ज्यादा मात्रा में रहती वहाँ का पानी शुद्ध हो जाता है । ये खुशी की बात है कि क्षेत्र में बड़ी-बड़ी डॉल्फिन मछलियां मिल रही है। बुधवार को नमामि गंगे योजना के अंतर्गत पर्यटक टीम सर्वे करने आ रही है।
Related Articles
चन्दौली।छुट््िटयों के दिन गुलजार रहे पिकनिक स्पॉट
Post Views: 420 चकिया। बीते दिनों हुई रिमझिम बारिश के कारण पिकनिक स्थल वह आसपास के पर्यटन स्थलों पर प्राकृतिक दृश्य इतना सुंदर हो गया है कि सेनानियों का मन अपनी और आकर्षित करता है। महीनों से बंद पड़े झरनों से पानी गिरना शुरू हो गया। जिले के प्रमुख जल प्रपातओं में शामिल राजदरी देवदरी […]
चंदौली।१७ को मटकुट्टा रेलवे उपरगामी सेतु का लोकापर्ण
Post Views: 358 चंदौली। सदलपुरा में भाजपा कार्यकर्ताओं की एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई। बैठक की शुरुआत डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी व दीनदयाल उपाध्याय के तैल चित्र पर माल्यार्पण करके की गई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष भाजपा अभिमन्यु सिंह ने किया। बैठक में आगामी 17 फरवरी को बहुप्रतीक्षित मटकुट्टा रेलवे उपरगामी सेतु के लोकार्पण […]
चंदौली।आईजी ने बलुआ घाट का किया निरीक्षण
Post Views: 480 चहनियां। बलुआ स्थित पश्चिम वाहिनीं गंगा तट पर शनिवार की शाम को आईजी के सत्यनारायण व पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने निरीक्षण किया। घाट पर अधिकारियों को छठ पूजा तक सुरक्षा ब्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश दिया। वही गंगा सेवा समिति अध्यक्ष दीपक जायसवाल से घाट व्यवस्थाओं की जानकारी ली। बलुआ स्थित […]