चंदौली

चंदौली।चुनाव में दारु और टोकन बांटने वाले लोगों को करें चिन्हित:एसपी


सकलडीहा। कोरोना महामारी और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर जिला प्रशासन गंभीर है। सोमवार को पुलिस अधीक्षक अमित कुमार देर शाम कोतवाली में अवांछनीय तत्वों के बारे में गुप्त सूचना के बारे में जानकारी लिया। हर हाल में दारू और टोकन बांटने वाले करिंदों को चिन्हित कर जेल भेजने का सख्त निर्देश दिया। चेताया कि मतदान केन्द्र पर गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की जायेगी। इसके लिये सभी थाना प्रभारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया है। आगामी 26 अप्रैल को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव होना है। जिला पंचायत से लेकर ग्राम प्रधान, बीडीसी और ग्राम सदस्य चुनाव को लेकर गांव गांव में उम्मीदवार कूद पड़े है। कस्बा से लेकर गांव में दावतों का दौर शुरू है। ऐसे में सोशल डिस्टेंस से लेकर आदर्श चुनाव आचार संहिता का कड़ाई से पालन कराने को लेकर पुलिस प्रशासन गंभीर है। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार कोतवाली पहुंचकर थाने के सभी गांवों के आवंछनीय तत्वों के बारे में विस्तार से गोपनीय सूचना नोट किया। संभावित संवेदन और अति संवेदनशील गांवों के बारे में जानकारी लिया। चेताया कि हर हाल में दारू और टोकन बांटने वाले करिंदों की पहचान कर उनके खिलाफ गैंगेस्टर सहित विभिन्न संगीन धाराओं में मुकदमा पंजीकृतकर जेल भेजे। मतदान के दिन बूथ पर खुराफात करने वालों पर कठोर कार्रवाई का निर्देश दिया। अंत में नाइट कफ्र्यू का सख्ती से पालन करने को बताया। शांतिपूर्ण चुनाव कराने को लेकर पुलिस विभाग ने कमर कस लिया है। दावतों को लेकर कही किसी प्रकार की किसी गांव में कोई अप्रिय घटना न हो इसके लिये सादे ड्रेस में पुलिस तैनात रहेगी। बार बार दारू ठेका पर पहुंचने वालों की पहचान कर उनकी जांच कर कार्रवाई की जायेगी। कोरोना महामारी के बढ़ते और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर सभी थाना प्रभारियों को आवंछनीय तत्वों पर नजर बनाये रखने का निर्देश दिया गया है। दारू और टोकन वांटने वालों की गोपनीय जांच करायी जायेगी। इस मौके पर कोतवाल अवनीश कुमार राय, सुरेन्द्र यादव, अच्छेलाल यादव, सहित अन्य मौजूद रहे।