सैयदराजा। मां भवानी पी जी कालेज सोगाई में शुक्रवार को एमए तृतीय सेमेस्टर के छात्रो को टैबलेट वितरण किया गया जिसके मुख्य अतिथि सोगाई ग्राम प्रधान मंशा देवी ने छात्र छात्राओ को टैबलेट वितरण किया। ग्राम प्रधान मंशा देवी ने सरकार के महत्वाकांक्षी योजनाओ के बारे में भी बताया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुन्ना सिंह ने किया। इस अवसर पर नोडल अधिकारी अश्वनी कुमार श्रीवास्तव, डा हेमन्त कुमार, डा आलोक यादव, राम निवास चौहान, श्रीमती संध्या, श्रीमती नेहा यादव, शिवशंकर, इरफान, सफी, नवीन यादव, आलोक यादव, अरूण यादव,अजय यादव, हरिचरण यादव, मौजूद रहे। संचालन यशवंत यादव ने किया।