चंदौली

चंदौली।छात्र-छात्राओं में टैबलेट का वितरण


चंदौली। जनपद मुख्यालय स्थित मैक्सवेल इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंसेज जगदीशपुर में सरकार के द्वारा दी गई टेबलेट को आयुष औषधि खाद्य सुरक्षा मंत्री स्वतंत्र प्रभार डॉ दयाशंकर मिश्र दयालु ने छात्र और छात्राओं को टेबलेट वितरण किया। उन्होंने कहा तत्कालीन समय में सोशल मीडिया पर जुड़ करके इस टेबलेट के माध्यम से छात्र शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ा सकते हैं। कोरोना काल में लोग सोशल मीडिया के माध्यम से ही लोगों का इलाज और सूचनाएं आदान प्रदान किए। इस अवसर पर मंत्री ने कहा की मैक्सवेल कॉलेज चंदौली में छात्रों ने लगातार पूरे प्रदेश में टॉप किया है। टाप किए गए छात्रों को गोल्ड मेडल देकर सम्मानित भी किया। उन्होंने कहा कि आप बेहतर पढ़ाई करिए ताकि आपके गुणवत्ता के आधार पर आपका देश और विदेश में सिलेक्शन हो सके। इस मौके पर जितेंद्र पांडेय जिला महामंत्री भारतीय जनता पार्टी, मंडल अध्यक्ष आशुतोष सिंह, कमलापति पांडेय, कैलाश तिवारी, बृजेश तिवारी, रिंटू सिंह, प्रधान प्रमोद तिवारी, राकेश मिश्रा, जिला मंत्री विनोद पांडेय, कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ विजयलक्ष्मी असिस्टेंट प्रोफेसर गौरव तिवारी सहित सैकड़ों की संख्या में छात्र.छात्राएं और अभिभावक मौजूद रहे। इस कार्यक्रम के आयोजक मैक्सवेल इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस के डायरेक्टर डॉ केएन पांडेय रहे।