चंदौली। तीन दिवसीय दीपावली उत्सव में धनतेरस के दूसरे दिन छोटी दीपावली पर बाजारों में भीड़ तो दिखी लेकिन वह रौनक नहीं दिखाई पड़ा। जिससे अधिकांश दुकानदार मायूस नजर आए। उनका कहना था कि अबकी बार त्यौहार पर उम्मीद से काफी कम खरीदारी हुई है। बाजार ग्राहकों के लिए पूरी तरह से सजकर तैयार रहा लेकिन महंगाई व आनलाइन खरीद-फरोख्त के कारण लोगों ने स्थानीय बाजार से दूरी बनाए रखी। जो लोग बाजार भी पहुंचे उन्होंने बहुत जरूरी सामान की खरीद की। विदित हो कि कोविड.19 के संक्रमण में कमी के बाद अबकी बार दीपावली पर्व पर अच्छी खरीद-फरोख्त की उम्मीद के साथ दुकानदारों ने स्थानीय मार्केट में अपनी अपनी दुकानें सजाकर ग्राहकों के इंतजार में थे। धनतेरस पर खरीद तो फिर भी ठीक थी लेकिन दूसरे दिन छोटी दीपावली पर दुकान मायूस दिखे। आम दिनों की तरह दुकानों में ग्राहकों का आवक होने से अधिक दुकानदारी की उम्मीद लगाए बैठे व्यापारियों को बड़ा झटका लगा। स्थिति यह रही कि जल्द ही चंदौली समेत आसपास के कस्बाई मार्केट में सन्नाटा हो गया। वही देर रात को महिलाओं ने घूरे पर यम का दीप जलाया। मुगलसराय कार्यालय अनुसार नगर में छोटी दीपावली पर भी बाइक एजेंसी, ज्वेलर्स की दुकानों, झालर बत्ती आदि की दुकानों पर खरीददारी लोगों द्वारा की गयी। लेकिन जो रौनक धनतेरस पर रही वह दूसरे दिन यानि छोटी दीपावली पर नहीं दिखा। लोगों ने बताया कि धनतेरस पर जो लोग वंचित रह गये थे वे छोटी दीपावली पर खरीददारी कर रहे हैं। हालांकि अधिकांश लोग अब पूजा सामग्रियों व मिठाई आदि खरीददारी करने की ओर रुख कर गये हैं। सोमवार को बाजारों में भीड़ लगने की उम्मीद हैं। वह भी अधिकांश मिष्ठान की दुकानों व मूर्तियों की खरीददारी पर दिखाई देगी। लोगों ने कहा कि जिनका सामथ्र्य बाइक, ज्वेलर्स खरीदने का नहीं रहा वे थरिया, लोटा या झाडू ही खरीदकर धनतेरस की परम्परा का निर्वहन किया। कुछ खरीदे या ना खरीदे लेकिन पूजा के लिए मिष्ठान व गणेश लक्ष्मी की मूर्ति तो जरुर खरीदेंगे। ऐसे में मिष्ठान के दुकानदार अब पूरी तैयारी में हैं। सोमवार को दीपावली पर सबसे अधिक भीड़ इन्हीं दुकानों पर देखने को मिलेगी।