चंदौली

चंदौली। एडिशनल एसपी ने जन चौपाल लगा सुनी समस्या


चहनियां। अपर पुलिस अधीक्षक दयाराम ने सोमवार को ग्राम महडौऱा स्थित प्राथमिक विद्यालय के बगल में बगीचे में जन चौपाल लगाकर लोगों की समस्याओं को सुनी और सभी से वार्तालाप कर उसको सुलझाया। इस दौरान पूर्व में दिये गये प्रार्थना पत्रों की पुन: सुनवाई की और जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने का आश्वासन दिया तथा गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए भ्रमण किया। उन्होंने गांव में लगाये गए पुलिस बल को ब्रीफ कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। जन चौपाल के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक दया राम ने कहा कि बिगत 6 माह में जिन मामलों का निस्तारण नही हुआ है उनका निस्तारण शीघ्र किया जायेगा। जमीन सम्बंधित मामलों का निस्तारण भी किया जायेगा। उन्होंने कहा कि बंदूक लाइसेंस धारी जो बुजुर्ग हो चुके है या फिर जिनके नाम से बंदूक का लाइसेंस है उनका निधन हो चुका है वे परिजन अपने नाम से वरासत करा लें। ग्रामीणों की समस्या जो छोटी बड़ी घटनाओं से जुड़ी थी वाद विवाद के साथ हाल ही में हुई प्रधानपति की हत्या से लेकर आ रही समस्या से अवगत हुए व किसी तरह की अप्रिय घटना न हो इस पर भी मंथन किया। इस दौरान एसआई रामचेत मिश्रा, अरुण सिंह, नरेंद्र सिंह, बिरेन्द्र सिंह, सिया यादव, दूधनाथ यादव, राम यादव, मनोज सिंह, जय प्रकाश सिंह, पारस राम, बब्बन राम आदि मौजूद थे।