सकलडीहा। शांतिपूर्ण मतदान और कोरोना कफ्र्यू को लेकर जिला प्रशासन गंभीर है। शुक्रवार को ज्वांइट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा और अपर पुलिस अधीक्षक दयाराम गांवों में भ्रमण कर लोगों से नाइट कफ्र्यू का सख्ती से पालन करने की हिदायत दिया। इस दौरान डोर टू डोर गांवों में भ्रमण कर लोगों को सोशल डिस्टेंस और मास्क लगाने की अपील किया। चुनाव को लेकर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट और अपर पुलिस अधीक्षक दयाराम क्षेत्र के रानेपुर, कैलावर, मथेला, सिकरौरा, घनश्यामपुर, कांवर, महरौड़ा, मर्कनिया, पपौरा, चहनिया, नादी सहित गांवों में भ्रमण कर लोगों से शांति पूर्ण मतदान में प्रतिभाग करने की अपील किया। इसके साथ ही कोरोना को लेकर लगने वाले नाइट कफ्र्यू का सख्ती से पालन करने की अपील किया। इस दौरान लोगों को चेताया कि किसी प्रकार का उपद्रव होने या शांति भंग होने पर सम्बन्धित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी। अंत में सभी थाना प्रभारियों को क्षेत्र में भ्रमण शील रहने के साथ अनावश्यक लोगों के आवाजाही पर सख्ती करने का सख्त निर्देश दिया। इस बाबत ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेमप्रकाश मीणा ने बताया कि कोरोना कफ्र्यू के दौरान कोई भी व्यक्ति प्रचार प्रसार में घूमते पाया गया तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी। इस मौके पर सीओ श्रुति गुप्ता सहित थाना प्रभारी मौजूद रहे।
Related Articles
मौसम के बेरुखी से किसानों में हाहाकार
Post Views: 590 चंदौली। मौसम के बेरूखी से जनपद के किसानों में हाहाकार मचा हुआ है। धान की नर्सरी सूखने व खेतों में धूल उडऩे को देखकर किसानों का कलेजा हलक में सूख रहा है। बताया जाता है कि इस बार जून माह के द्वितिय सप्ताह से ही अच्छी खासी बरसात शुरू हो जाने के […]
चंदौली।परिवार के सहयोग के लिए श्री सेवा सामाजिक संस्था आयी आगे
Post Views: 732 अलीनगर। सोशल मीडिया पर प्रधान प्रजापति के आर्थिक सहयोग के पोस्ट वायरल होने पर श्री सेवा सामाजिक संस्था डीडीयू नगर ने मामले को संज्ञान में लिया और प्रधान प्रजापति के घर जाकर वास्तविक स्थिति से अवगत होने के उपरांत उनको 15 दिन के लिए खाद्य सामग्री देने के साथ ही संभव मदद […]
चंदौली।अवैध भूमि की हुई पैमाइश, होगा ध्वस्तीकरण
Post Views: 488 सकलडीहा। स्थानीय तहसील क्षेत्र के पपौरा गांव के सार्वजनिक तालाब पर अवैध अतिक्रमण की शिकायत पर बुधवार को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट तहसीलदार और लेखपालों के साथ स्थलीय निरीक्षण किया। पैमाइश के दौरान शिकायत सत्य पाए जाने पर उन्होंने अवैध कब्जा हटाने की कागजी प्रक्रिया शुरू कर दी है। जल्द ही अधिकारी द्वारा जेसीबी […]