सकलडीहा। भारतीय जनता पार्टी चिकित्सा प्रकोष्ठ के चन्दौली जिला संयोजक व मैक्सवेल हॉस्पिटल के डायरेक्टर डा० के०एन० पाण्डेय के नेतृत्व में क्षेत्र के गांव सभा मधुबन स्थित दलित बस्ती में रक्षाबंधन का पवित्र पावन पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान उनसे पवित्र रक्षासूत्र बंधवाया गया। साथ ही उन्हे अपनी ओर से उपहार भी दिया गया। दलित बस्ती में रक्षाबंधन पर्व पर रक्षासूत्र बंधवाने का कार्य भारतीय जनता पार्टी के सबका साथ सबकाा विकास व सबका विश्वास तथा पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के अंत्योदय समाज के अंतिम पायदान पर खड़े हुए बनवासी एवं दलित समाज के उत्थान के उद्देश्य के तहत उनके बीच जाकर बहनों से राखी बंधवायी। इस दौरान उनकी सुरक्षा उनके सम्मान का वचन दिया। इस मौके पर डॉक्टर के एन पांडे जिला संयोजक भारतीय जनता पार्टी चिकित्सा प्रकोष्ठ, जैनेंद्र धर दुबे, महामंत्री काशी क्षेत्र युवा मोर्चा, जिला अध्यक्ष पिछड़ा मोर्चा, सतीश चौहान, नौजवान नेता जिला संयोजक आईटी विभाग वेद प्रकाश चौबे, पूर्व लोक सभा विस्तारक सत्येंद्र, अविनाश, लकी बाबा, इंद्र प्रकाश दुबे, इंदल बाबा, बनवासी, भुल्लन राम सहित अन्य लोग मौजूद रहे। इस अवसर पर डा० के०एन पाण्डेय ने कहा कि भाजपा के कथनी व करनी में कोई अन्तर नहीं है। पार्टी पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अन्तोदय के सिद्घान्त के ऊपर चलते हुए समाज के अंतिम पायदान पर खड़े वनवासी व दलित समाज के लोगो के जीवन में विकास तथा खुशियां लाने के लिए कृतसंकल्पित है।
Related Articles
चंदौली। गुरु शिष्य परम्परा पर आधारित बाबा अघोरेश्वर भगवान राम जी के उद्घोष
Post Views: 859 चंदौली। परम पूज्य अघोरेश्वर अवधूत भगवान राम जी ने वर्ष 1990 के शारदीय नवरात्र के द्वितीया तिथि को उपस्थित श्रद्धालुओं व भक्तगणों को अपने आर्शीवचन में कहा कि तब मैं झिझकता हूं बिगड़ता भी हूं, मै नकार जाता हूं मुझे उस समय ना करना पड़ता है, हा होते हुए भी ना कहना […]
चंदौलीसरकार की योजनाओं का क्रियान्वयन हमारी प्राथमिकता:डीएम
Post Views: 405 चंदौली नवागत जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे ने शनिवार को कलेक्ट्रेट मुख्यालय पहुंचकर कार्यभार ग्रहण किया। मूल रूप से महाराष्ट्र के नागपुर के रहने वाले नवागत जिलाधिकारी 2014 बैच के आईएएस अफसर है। आगरा में नगर आयुक्त के पद पर तैनात थे और स्थानांतरण के पश्चात जनपद चंदौली के जिलाधिकारी बनाए गए। इसके […]
चंदौली। विकास के अधूरे सपने बच्चे करेंगे पूरे:सरस्वती
Post Views: 396 अलीनगर। मुगलचक स्थित शायर माता मंदिर प्रांगण में एक अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व चेयरमैन सरस्वती देवी चौहान रही। सर्वप्रथम नागरिकों द्वारा अस्वस्थ चल रही सरस्वती देवी चौहान के लिए शायर माता से प्रार्थना कर उनके स्वास्थ के लिए मंगलकामना की गईं। इस अवसर पर स्थानीय […]