चंदौली। मंगलवार से शुरु हो रहे चैत्र नवरात्र को लेकर जनपद में तैयारियां जोरों पर रही। सोमवार को ही बाजारों में पूजा सामग्री सामानों की दुकाने सज गयी जहां पर लोगों ने नरियल, चुनरी, धूप, अगरबत्ती आदि सामानों की खरीददारी किया। पूजन साम्रगी खरीददारी को लेकर पूजन सामग्री व बाजारों में काफी भीड़ देखी गयी। वही नवरात्र को लेकर फल,फूल आदि सामानों के भाव भी बढ़े रहे। मुगलसराय कार्यालय के अनुसार नगर में सुबह से ही पूजन सामग्री की दुकानें सजनी शुरु हो गयी। लोग सुबह से लेकर शाम तक पूजन सामग्री की खरीददारी करते देखते गये। वही नवरात्र को लेकर घरों व मंदिरों को साफ-सफाई व सजाने का कार्य किया गया। कोरोना संक्रमण के बाद भी बाजारों में काफी भीड़ देखी गयी और लोग बिना सोशल डिस्टेंस के सामान की खरीददारी करते देखे गये। भीड़ इतनी अधिक रही कि पुलिस भी बेबस नजर आ रही थी। इस बार नवरात्र पूरे नौ दिन का है। नवरात्र में कुछ लोग चढ़ती उतरती व्रत रखते हैं तो कुछ लोग नौ दिन व्रत रहकर पूजा पाठ करते हैं। सैयदराजा प्रतिनिधि के अनुसार आज नवरात्र शुरू होगा लेकिन इस कोरोना के डर से देखे मंदिरों पर श्रद्धालु आते हैं या नहीं दुकानदारों ने मंदिरों पर माला फूल चुनरी नारियल बेचने के लिए सजाकर रखा दुकानदार विनय अग्रहरी उर्फ कल्लू ने बताया की पिछले साल के दोनों नवरात्र में मंदिर बंद होने के कारण हमारे सामने काफी कठिनाइ का सामना करना पड़ा इस साल भी देश में कोरोना के मरीजों की संख्या में इजाफा क्री तेजी से हो रहा है सरकार का जो भी नियम लागू होगा उसका पालन करना है। वही दूसरे दुकानदार विशाल चौधरी ने बताया कि दुकान पर पूजा का सामना लाकर सजाया है दुकानदारी के लिए अगर मंदिर पर दर्शन करने के लिए श्रद्धालु आते हैं तो दुकानदारी होगी क्योंकि एक साल में पङने वाले दोनों नवरात्र कोरोना के चलते मंदिर बंद था। विकास कन्नौजिया उर्फ बब्बर ने बताया कि की इस साल पूजा अर्चना का सामग्री बेचने के लिए कम सामान लाया गया है क्योंकि कोरोना जैसी बीमारी का संख्या में इजाफा को देखते हुए। नवरात्रि के प्रथम दिन भक्तो की लगेगी भीड़।
Related Articles
चंदौली।मतदान के बाद प्रत्याशियों की दिनचर्या
Post Views: 350 चंदौली। मतदान सम्पन्न होने के बाद ज्यादातर प्रत्याशियों ने महीनों की भागमभाग से मिले फुर्सत के पल को अपने परिवार व बच्चों के साथ बिताया। परिवारीजन भी इस पल को अपना सौभाग्य समझते हुए एक एक पल का आनन्द लिया और बमुश्किल से मिले इस पल को जीवन्त रूप देने का प्रयास […]
चन्दौली। जाम से निजात के लिए पुलिस ने अपनाया नायाब तरीका
Post Views: 861 पड़ाव। स्थानीय चौराहा पर जाम से निजात दिलाने के लिए प्रशासन द्वारा तरह-तरह के हथकंडे अपनाए जा रहे हैं। कुछ हद तक प्रशासन इसमें कामयाब भी हुआ है इसी कड़ी में रविवार के दिन मुगलसराय कोतवाली अंतर्गत जलीलपुर पुलिस चौकी इंचार्ज कृष्ण कुमार गुप्ता ने पड़ाव से रामनगर रूट पर ऑटो चालकों […]
चंदौली।प्राथमिकता के आधार पर करें सूचना पत्रों का निस्तारण
Post Views: 586 चंदौली। सूचना आयुक्त अजय कुमार उप्रेती ने जन सूचना अधिकार अधिनियम के लंबित मामलों की सुनवाई जिलाधिकारी सभागार में सम्पन्न की गई। उन्होंने कहा कि प्रार्थना पत्रों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित किया जाए ताकि बिना वजह आयोग की कार्यवाही से बचे। जन सूचना अधिकारी अधिनियम की धारा 4-1बी का […]