चहनियां। क्षेत्र के नहरों में अधिक झाड झंखाड पटा है और पानी नदारद है। जिससे धान की रोपाई बाधित हो रही है। इन सभी समस्याओं से आजिज आकर सराय गांव के दर्जनों किसानों ने सराय नहर के पास प्रदर्शन कर सिंचाई विभाग को चेतावनी दी है कि नहरो की साफ सफाई कर पर्याप्त मात्रा मे पानी नही छोड़ा गया तो तीन दिन बाद हम किसान सड़क पर उतरने का काम करेंगे। बता दे कि भूपौली मथेला बड़ी नहर से एक छोटी नहर कैलावर गांव के पास से निकली है जिससे रानेपुर, सराय, बन्धवापर, कैथी, राधे के मड़ई गांव के किसान सिचाई का काम करते है। आलम यह है कि धान की रोपाई का समय सिर पर है और पुरी नहर झाड झंखाड से पटी है। जिससे पानी आगे नही बढ़ रहा है। विभाग से शिकायत कर थक चुके किसान आजिज आकर सराय गांव के पास प्रदर्शन कर विभाग को चेताया कि अगर शीघ्र समस्या का निदान विभाग द्वारा नही किया जाता है तो हम सड़क पर उतरकर अपनी माग रखेंगे। वहीं किसान अजीत सिंह ने कहा विभाग के जेई से कोई समस्या कही जाती है तो वह सुनते ही नही है। अनाप शनाप बात कर समस्याओं को और बढा देते है। प्रदर्शन मे मुख्य रूप से सन्तोष सिंह, प्रमोद सिंह, अजीत सिंह, बदन यादव, श्याम बिहारी, मिठ्ठु सिंह, सौरभ पाण्डेय, राजकुमार गुप्ता, आशुतोष सिंह सहित दर्जनों किसान मौजूद रहे।
Related Articles
चंदौली। जिला विधिक सचिव ने कारागार का किया निरीक्षण
Post Views: 409 चंदौली। श्रीमान जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चन्दौली के निर्देशानुसार अपर जनपद न्यायाधीश सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चन्दौली श्री ज्ञान प्रकाश शुक्ला द्वारा जिला कारागार वाराणसी का निरीक्षण किया गया। पाकशाला में भोजन के गुणवत्ता व स्वच्छता पर ध्यान देने के निर्देश दिये। जेल में निरूध्द महिला बन्दियों की समस्याओं […]
चंदौली।सड़सा बाबा पोखरे से जल्द हटेगा अतिक्रमण:चेयरमैन
Post Views: 566 चंदौली। चेयरमैन रवींद्रनाथ ने मंगलवार को किदवई नगर स्थित प्राचीन सड़सा बाबा तालाब का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने तालाब के सुंदरीकरण व घाट बनाए जाने का आश्वासन दिया। कहा कि बंजर भूमि सहित तालाब पर हुए अवैध कब्जों को हटाये जाएगा। इस क्रम में जल्द ही अवैध कब्जेधारियों को नोटिस भी […]
चंदौली।रक्षाबंधन का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
Post Views: 501 चंदौली। जनपद में भाई-बहन के अटूट प्रेम का पर्व रक्षाबंधन रविवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर बहने अपने भाईयों की कलाई को सुन्दर व रंग-बिरंगी राखियों से सजाई। भाई भी अपनी बहनो को सुन्दर उपहार दिए। बहने भाईयों के दीर्घायु होने की मंगलमय कामना की, वहीं भाई भी […]