चंदौली

चंदौली।नहरों में पानी छोड़े जाने को लेकर प्रदर्शन


चहनियां। क्षेत्र के नहरों में अधिक झाड झंखाड पटा है और पानी नदारद है। जिससे धान की रोपाई बाधित हो रही है। इन सभी समस्याओं से आजिज आकर सराय गांव के दर्जनों किसानों ने सराय नहर के पास प्रदर्शन कर सिंचाई विभाग को चेतावनी दी है कि नहरो की साफ सफाई कर पर्याप्त मात्रा मे पानी नही छोड़ा गया तो तीन दिन बाद हम किसान सड़क पर उतरने का काम करेंगे। बता दे कि भूपौली मथेला बड़ी नहर से एक छोटी नहर कैलावर गांव के पास से निकली है जिससे रानेपुर, सराय, बन्धवापर, कैथी, राधे के मड़ई गांव के किसान सिचाई का काम करते है। आलम यह है कि धान की रोपाई का समय सिर पर है और पुरी नहर झाड झंखाड से पटी है। जिससे पानी आगे नही बढ़ रहा है। विभाग से शिकायत कर थक चुके किसान आजिज आकर सराय गांव के पास प्रदर्शन कर विभाग को चेताया कि अगर शीघ्र समस्या का निदान विभाग द्वारा नही किया जाता है तो हम सड़क पर उतरकर अपनी माग रखेंगे। वहीं किसान अजीत सिंह ने कहा विभाग के जेई से कोई समस्या कही जाती है तो वह सुनते ही नही है। अनाप शनाप बात कर समस्याओं को और बढा देते है। प्रदर्शन मे मुख्य रूप से सन्तोष सिंह, प्रमोद सिंह, अजीत सिंह, बदन यादव, श्याम बिहारी, मिठ्ठु सिंह, सौरभ पाण्डेय, राजकुमार गुप्ता, आशुतोष सिंह सहित दर्जनों किसान मौजूद रहे।