मुगलसराय। स्थानीय नगर स्थित लाल बहादुर शास्त्री स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्रांगण मे सादगी भरे माहौल मे नगर पालिका परिषद के प्रथम चेयरमैन नगर मालवीय उपाधि से विभूषित महाविद्यालय के संस्थापक स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व० पं० पारस नाथ तिवारी बाबा की 29वीं पुण्यतिथि मनायी गयी। इस दौरान शनिवार को महाविद्यालय प्रांगण मे स्थापित बाबा की मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया गया। मौके पर आयोजित गोष्ठी में स्व० तिवारी के जीवन व उनके कृतित्व पर चर्चा की गयी। गोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य डा० दीनबंधु तिवारी ने कहा कि बाबा एक कुशल प्रशासक और विकास क्रम मे निरंतर प्रगतिशीलता रखने वाले व्यक्तित्व थे। उन्होंने जहाँ स्वतंत्रता आंदोलन में अपनी अहम भूमिका निभा स्वतंत्र भारत के सपनों को साकार कराया वहीं प्रथम चेयरमैन के रूप मे नगर को विकास की गति दी। इसके अलावा उन्होने शिक्षा के महत्व को समझते हुए नगर को विभिन्न शैक्षिक संस्थान दिये और क्षेत्र मे महाविद्यालय की स्थापना कर उच्च शिक्षा का महत्व बताया। उन्होने मुगलसराय को आजादी के उड़ान भरने हेतु एक नई दिशा दी जिससे क्षेत्र देश के अग्रिम पंक्ति में खड़ा हो सके। उक्त अवसर पर डा० योगेन्द्रनाथ ओझा, डा० संजय कुमार पांडेय, डा० वंदना ओझा, डा० इशरतजहाँ, डा० मनोज कुमार पांडेय एडा० अरूण पांडेय, गुलजबीं अख्तर अंसारी, डा० अमित राय,डा० कामेश सिंह, डा हेमंत सिंहए हर्षवर्धनएसंजय कुमार अमितेश कुमार, डा० बृजेश मिश्रा, जयशंकर मिश्रा, युवराज सूर्य अजय प्रकाश आदि ने बाबा की मूर्ति पर पुष्पांजलि अर्पित की। संचालन डा० संजय पांडेय ने किया।
Related Articles
चंदौली।पीडि़त के परिजनों से मिले पूर्व विधायक
Post Views: 430 मुगलसराय। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव मनोज कुमार सिंह डब्लू शनिवार को मिनी महानगर के दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने डीडीयू नगर में आक्सीजन सिलेंडर ब्लास्ट में मृत युवकों के घर जाकर परिजनों से मुलाकात की। उनका दर्द बांटा और घटना के बाबत जानकारी ली। उन्होंने पीडि़त परिवारों को आर्थिक सहयोग […]
पूर्व एमएलसी ने विधायक के समर्थन में मांगा वोट
Post Views: 570 सैयदराजा। स्थानीय विधान सभा से भाजपा प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रहे विधायक सुशील सिंह के जन सम्पर्क अभियान को और गति प्रदान करने के उद्देश्य से पूर्व एमएलसी श्रीमती अन्ननूर्णा सिंह व पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष वाराणसी श्रीमती किरण सिंह ने बुधवार को काहड़ा, सकरारी क्षेत्र के दर्जनों गावों का […]
चंदौली।स्वच्छ समाज से होती है स्वस्थ समाज की स्थापना:अजय जांगड़े
Post Views: 460 अलीनगर। सरेसर स्थित भारत पेट्रोलियम परिसर कार्यालय से शुक्रवार को स्वच्छता अभियान की शुरुआत की गयी। जिसमें मुख्य आयोजक व संस्थापन प्रबंधक अजय जांगड़े ने हरी झंडी दिखाकर स्वच्छता अभियान की शुरुआत किया। इस दौरान लोगों ने सरेसर स्थित भारत पेट्रोलियम से लेकर सकलडीहा चौराहा तक लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरुक […]